NEET Full Form in Hindi : जानें नीट की फुल फॉर्म और योग्यता क्या है?

1 minute read
NEET Full Form in Hindi

NEET का फुल फॉर्म (NEET Full Form in Hindi) National Eligibility cum Entrance Test (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) होता है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं। NEET एमबीबीएस और बीडीएस कराने वाली राष्ट्रीय एजेंसी है जिसके माध्यम से भारत के अंडरग्रेजुएट मेडिकल स्कूल में एडमिशन के लिए उम्मीदवार अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। इस ब्लॉग में आप NEET Full Form in Hindi, नीट क्या होता है, योग्यता आदि के बारे में जानेंगें।

NEET Full Form in Hindi

NEET Full Form in HindiNational Eligibility cum Entrance Test (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)

NEET क्या है?

नीट एक अकेला ऐसा टेस्ट है, जिसको देकर आप AIIMS जैसी बड़ी एमबीबीएस यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते हैं। NEET की प्रवेश परीक्षा हर साल होती है और इसमें करीब 16 लाख छात्र हर साल परीक्षा देते हैं। 2013 के पहले तक NEET को All India Pre Medical Test (AIPMT) कहा जाता था। इसको सुप्रीम कोर्ट ने साल 2013 में बदल दिया था। लेकिन अप्रैल, 2016 में ये वापस शुरू हो गया था। 

NEET की प्रवेश परीक्षा देकर छात्र मेडिकल क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की शिक्षा शुरू कर पाते हैं। NEET की प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के साथ मेडिकल और डेंटल दोनों कोर्स के लिए होती है। साल 2018 तक NEET की प्रवेश परीक्षा में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट टेस्ट CBSE ही कराती थी। इसमें उनका साथ देने वाली कंपनी थी, Parametric Testing Private Limited।

फिर साल 2019 से नीट की प्रवेश परीक्षा National Testing Agency (NTA) कराती है और परिणाम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर जनरल को सौंप देती है। हालांकि कुछ खास कानून के चलते AIIMS और Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER) NEET की प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत नहीं आते हैं। 

NEET करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि पहले आपको बस एक ही परीक्षा देनी होती है। पहले अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट देने होते थे। अब NEET की वजह से छात्र मेडिकल कोर्स में ग्रेजुएट करना चाहते है उनको अलग अलग एंट्रेंस टेस्ट के बजाय सिर्फ एक ही टेस्ट देना होगा।

नीट पीजी एग्जाम क्या है?

नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) भारतीय मेडिकल विद्यालयों में एडमिशन के लिए एक प्रमुख प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। NEET-PG की परीक्षा उन लोगों के लिए होती है जो डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, मास्टर ऑफ सर्जरी, डिप्लोमेट का अध्ययन करना चाहते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद, छात्रों को भारतीय मेडिकल परिषद (Medical Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के अवसर मिलते हैं।

NEET एग्जाम के लिए योग्यता 

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार कुछ अनिवार्य मानदंड होते हैं जो हैं : 

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु सीमा आप आधिकारिक वेबसाइट से हर साल के हिसाब से देख सकतें हैं।
  • उम्मीदवार को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी जैसे विषयों के साथ कम से कम कुल 50% अंक के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, हर विषय में भी अलग-अलग 50% अंक होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को लाभ दिया गया है। उनके लिए एचएससी परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी में प्राप्त आवश्यक न्यूनतम अंक की सीमा 40% रखी गई है।

संबंधित ब्लाॅग्स

IGNOU BA Subjects : इग्नू में उपलब्ध बीए सब्जेक्ट्स UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की डेट्स जारी, देखें पूरा शेड्यूल
NEET PG Admit Card 2024: जारी हुआ नीट पीजी एडमिट कार्ड, 11 अगस्‍त को होगी परीक्षा NEET UG 2024 Counselling: 14 अगस्त से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 
NEET UG Counselling 2024: जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता
NEET PG 2024: NBEMS ने नीट पीजी के लिए एग्जाम सिटी चुनने का दिया मौका, 185 शहरों में होगी परीक्षा  

उम्मीद है, NEET Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*