Navy SSR Exam Date 2024: जुलाई में हो सकता है एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
Navy SSR Exam Date 2024

Navy SSR Exam Date 2024 जुलाई से अगस्त में होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह एग्जाम वर्ष के तीसरे क्वाटर्र को हो सकता है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। Navy SSR के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई से शुरू होकर 27 मई तक चली थी। इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। SSR की फुलफॉर्म सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट होती है।

Navy SSR Exam Date 2024

इस एग्जाम का ऑफिशियल वेबसाइट पर ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
नोटिफिकेशन डेट3 मई 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू13 मई 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट27 मई 2024
Navy SSR Exam Date 2024सूचित किया जाएगा
मेरिट लिस्टसूचित किया जाएगा
ट्रेनिंग शुरूसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (30 May) : स्कूल असेंबली के लिए 30 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

Navy SSR एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: अब अपना कॉरेस्पोंडेंस स्टेट और कैप्चा कोड भरें।
  • स्टेप 3: इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड भरें और “Log In” बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा और इसे डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

Navy SSR के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सेक्शंसटोटल क्वेश्चनमैक्सिमम मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
मैथ्स100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन100 मार्क्स60 मिनट्स
इंग्लिश
साइंस
जनरल नॉलेज

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 29 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

उम्मीद है कि Navy SSR Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*