इन दिनों मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। एमपी बोर्ड के इन एग्ज़ाम्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बुरहानपुर में 12वीं क्लास के फ़िज़िक्स पेपर में कुछ त्रुटियाँ पाई गई हैं। इन्हीं त्रुटियों का हवाला देते हुए स्टूडेंट्स द्वारा सभी स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के पेपर में एक्स्ट्रा मार्क्स देने की बात कही जा रही है।
पेपर के उर्दू अनुवाद में पाई गई त्रुटि
एमपी बोर्ड के 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के फ़िज़िक्स के पेपर में किया गया हिंदी अनुवाद सही नहीं था। छात्रों द्वारा एमपी बोर्ड के फ़िज़िक्स के पेपर में उर्दू अनुवाद के गलत होने की बात कही गई है। इस वजह से स्टूडेंट्स सभी स्टूडेंट्स को कक्षा 12वीं के फ़िज़िक्स के पेपर में एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें : MP Board 2024 : एमपी बोर्ड की कॉपियों पर लगेंगे बार कोड, छात्र नहीं मांग सकेंगे सप्लीमेंट्री कॉपी,जानिए गाइडलाइंस
गूगल ट्रांसलेट से किया गया ट्रांसलेशन
छात्रों के मुताबिक़ कक्षा 12वीं के फ़िज़िक्स के पेपर का ट्रांसलेशन गूगल ट्रांसलेट के द्वारा किया गया था। इस कारण से स्टूडेंट्स के लिए फ़िज़िक्स के पेपर को समझ पाना कठिन था। गूगल ट्रांसलेट प्रयोग किए जाने के कारण भाषा का अर्थ का अनर्थ हो गया था।
स्टूडेंट्स के द्वारा की गई ग्रेस मार्क्स दिए जाने की मांग
छात्रों का कहना है कि उन्हें ख़राब उर्दू अनुवाद के कारण एमपी बोर्ड 12वीं के पेपर को करने में परेशानी महसूस हुई थी। इस कारण से उनके मार्क्स का नुकसान हुआ है। इस कारण से स्टूडेंट्स के द्वारा एमपी बोर्ड से सभी स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए जाने की बात कही जा रही है।
आशा है कि आपको MP Board एग्जाम के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको परीक्षा संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम अपडेट सम्बंधित अन्य ब्लॉग को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।