महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MHT CET 2023 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। PCM सब्जेक्ट्स के लिए परीक्षा 9 से 13 मई के बिच होगी वहीं PCB के लिए परीक्षा 15 से 20 मई तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम डे के लिए ड्रेस कोड, रिस्ट्रिक्टेड आइटम लिस्ट और इंस्ट्रक्शन के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें।
MHT CET 2023: ड्रेस कोड
MHT CET 2023 का ड्रेस कोड इस प्रकार है।
- उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना होगा।
- उम्मीदवार किसी भी प्रकार के गहने पहने हुए नहीं होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को परीक्षा में कोई भी मेटल लेके जाने की या पहन के जाने की इजाजत नहीं है।
- उम्मीदवार एग्जाम में किसी भी प्रकर की टोपी टोपी नहीं पहन सकता है।
- परीक्षा हॉल के अंदर न तो एनालॉग और न ही डिजिटल घड़ियों की अनुमति दी जाएगी।
- उम्मीदवार पूरी बाजू के कपड़े नहीं पहन सकता है।
- परीक्षा में जूते पहन के जाना अवॉयड करें।
- प्रयास करें की आप परीक्षा में चप्पल पहन के जाएं।
MHT CET 2023 परीक्षा के दिन इंस्ट्रक्शन
MHT CET 2023 के लिए परीक्षा के दिन के इंस्ट्रक्शन इस प्रकार हैं।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
- उम्मीदवारों को MHT CET एडमिट कार्ड और एक वैध आईडी प्रूफ लाना होगा।
- परीक्षा हॉल में वो सभी सामान लेके जाए जिनके बारे में एडमिट कार्ड में लिखा हुआ हो।
- उम्मीदवार को अपने साथ अपनी एक फोटो भी लेके जानी होगी।
- परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों के बीच एक सीट का अंतर रखा जाएगा।
MHT CET 2023: परीक्षा में रिस्ट्रिक्टेड आइटम
परीक्षा हॉल के अंदर जिन वस्तुओं की अनुमति नहीं है, उनके बारे में नीचे बताया गया है:
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल या टैब और इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे पेन ड्राइव, ईयरफोन या हेल्थ बैंड
- परीक्षा के दौरान उपयोग किए जाने वाले पेन को छोड़कर स्टेशनरी आइटम
- पारदर्शी को छोड़कर पानी की बोतलें।
- खाने का सामान
- बैग या पर्स
- किसी प्रकार का कागज का पर्ची
ऐसे ही अन्य एग्जाम के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।