Land Surveyor Exam Date 2024: HK एग्जाम (6 से 7 जुलाई), RPC (20 से 21 जुलाई), एडमिट कार्ड (जारी), रिजल्ट (जल्द)

1 minute read
Land Surveyor Exam Date 2024

KPSC (RPC) की फुलफॉर्म Karnataka Public Service Commission (Hyderabad-Karnataka और Residual Parent Cadre) होती है। Land Surveyor Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम HK पद के लिए 6 से 7 जुलाई और RPC पद के लिए 20 से 21 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कुछ दिन पहले जारी कर दिए गया है। KPSC लैंड सर्वेयर पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक खुली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: RPSC Programmer Exam Date: 4 जुलाई तक करें रजिस्ट्रेशन, 27 अक्टूबर में होगा एग्जाम

Land Surveyor Exam Date 2024 – लैंड सर्वेयर परीक्षा

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
KPSC लैंड सर्वेयर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू11 मार्च 2024
KPSC लैंड सर्वेयर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट10 अप्रैल 2024
Land Surveyor Exam Date 2024 (HK)-कन्नड़ लैंग्वेज टेस्ट – 6 जुलाई 2024
-एग्जामिनेशन – 7 जुलाई 2024 
Land Surveyor Exam Date 2024 (RPC)-कन्नड़ लैंग्वेज टेस्ट – 20 जुलाई 2024
-एग्जामिनेशन – 21 जुलाई 2024 

यह भी पढ़ें: UKPSC Exam Date 2024: 14 जुलाई को होगा PCS एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

KPSC लैंड सर्वेयर एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

KPSC लैंड सर्वेयर एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का उपयोग करें-

  • स्टेप 1: APPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://psc.ap.gov.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर “Download Hall Ticket” टैब खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब आपको स्क्रीन पर KPSC लैंड सर्वेयर एडमिट कार्ड लिंक दिखेगा।
  • स्टेप 4: इसके बाद, लॉगिन पोर्टल पर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
  • स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 6: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

KPSC लैंड सर्वेयर पद के लिए एग्जाम पैटर्न

KPSC लैंड सर्वेयर पद के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेट्समार्क्सड्यूरेशन
(i) General Paper2002 Hours
(ii) Specific Paper2002 Hours

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि Land Surveyor Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*