कोरा जवाब देना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kora Jawab Dena Muhavare Ka Arth) ‘साफ इंकार करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी कार्य के लिए साफ इंकार कर देता है तब कोरा जवाब देना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ’ (Kora Jawab Dena Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कोरा जवाब देना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kora Jawab Dena Muhavare Ka Arth) ‘साफ इंकार करना’ होता है।
कोरा जवाब देना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कोरा जवाब देना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- जब सोहन ने अपने मित्र से उधार मांगा तो उसने कोरा जवाब दे दिया।
- जब अंशुल ने बैंक से लोन लेना चाहा तो बैंक अधिकारी ने कोरा जवाब दे दिया।
- समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सहायता के समय कोरा जवाब दे देते हैं।
- जब मजदूर अपनी दिहाड़ी मांगने साहूकार के पास गए तो उसने कोरा जवाब दे दिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ (Kora Jawab Dena Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।