KIIT प्लेसमेंट में सालाना पैकेज गया INR 63 लाख, शामिल रहीं ये बड़ी कम्पनियां

1 minute read
KIIT Placement mein salana package gaya INR 63 Lakh
KIIT Placement mein salana package gaya INR 63 Lakh

KIIT डीम्ड यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर ने स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (KSOM), स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंट (KSRM), स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (KSBT), और स्कूल ऑफ लॉ (KLS) के लगभग 5000 योग्य छात्रों के लिए 750 से अधिक कंपनियों से 6,200 जॉब ऑफर के साथ एक बार फिर शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया। सकारात्मक खबर यही है कि वर्ष 2023 ग्रजुएटिंग बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में औसत वेतन पैकेज में भी महत्वपूर्ण उछाल देखा गया।

गौरतलब हैं कि इस साल होने वाले KIIT प्लेसमेंट में औसत CTC की सीमा INR 8.2 लाख से पार हो चुकी है, तो वहीं इसकी उच्चतम CTC का प्लेसमेंट INR 63 लाख का रहा है। इसी कारण से कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को दिए जाने वाले वेतन के मामले में KIIT को टॉप नेशनल इंस्टीट्यूशन की लीग में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 24 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

KIIT की रैंकिंग की जानकारी

शिक्षा मंत्रालय की NIRF इंडिया रैंकिंग 2022 ने इसे देश की 16वीं टॉप यूनिवर्सिटी के रूप में रखा था। इसी के साथ प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में KIIT की रैंकिंग विश्व स्तर पर 601-800 के समूह में है। इसी के साथ इस यूनिवर्सिटी को NAAC द्वारा उच्चतम A++ ग्रेड से भी मान्यता प्राप्त है। स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी के अकेडमिक प्रोग्राम्स को IET, UK, और ABET, USA द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

यह भी पढ़ें : MP Board 10th 12th Result 2024 Live

KIIT प्लेसमेंट की जानकारी

इंस्टीट्यूट का नामसालाना पैकेज (INR)टॉप रिक्रूटर्स
स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी8.20 लाखCapgemini, Bosch Global Software Technologies
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (KSOM)63 लाखYugabyte, Amazon, Atlassian, LightBeam
स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंट (KSRM)9.50 लाखRehlat, Khimji Ramdas, Alien Group, Tata Communications, Hevo Data
स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (KSBT)5 लाखElucidata, GSK Pharma, Enzene Biosciences, Intas Pharmaceuticals, Himalaya Wellness
स्कूल ऑफ लॉ (KLS)5 लाखWadia Ghandy & Co, Ernst & Young LLP, LORM Immigration Services LLP, HDFC Ergo GIC, Royal Sundaram General Insurance

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*