KIIT प्लेसमेंट 2023 : इन बड़ी कंपनियों ने स्टूडेंट्स को दिए जाॅब ऑफर्स, INR 63 लाख सालाना हाई सैलरी पैकेज

1 minute read
KIIT Document 2023: top companies ne students ko job offers kiye hain

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) डीम्ड यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (KSOM), स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंट (KSRM) के (KIIT प्लेसमेंट 2023) में लगभग 5,000 छात्रों के लिए 750 से अधिक कंपनियों ने 6,200 जॉब ऑफर की हैं। वहीं 2023 ग्रेजुएशन बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में औसत वेतन पैकेज में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष औसत CTC सालाना INR 63 लाख तक पहुंच गई है जिससे कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को दिए जाने वाले वेतन के मामले में KIIT को टाॅप नेशनल इंस्टिट्यूट्स की लीग में रखा गया है। इसके अलावा 155 से अधिक कंपनियों ने स्टूडेंट्स को 30 INR लाख से अधिक का सालाना पैकेज दिया गया है। 

KIIT प्लेसमेंट 2023 : इन कंपनियों ने दिए ऑफर

Cisco, Philips, ION Group, Razorpay Software (P) Ltd, Kickdrum, Silicon Labs, Schlumberger, ZS Associates, Dell Technologies, BCN, ITRON, Commvault, VmWare, Khimji Ramdas, Alien Group, Tata Communications, Hevo Data, Trinamix, GSK Pharma, Enzene Biosciences, Intas Pharmaceuticals, Ernst & Young LLP, LORM Immigration Services LLP, HDFC Ergo GIC, Royal Sundaram General Insurance offered आदि।

KIIT प्लेसमेंट 2023 : हाइलाइट्स

  • कैंपस प्लेसमेंट के लिए 750 से अधिक कंपनी
  • 6,200 जाॅब आफर्स
  • 1,800 छात्रों को कई जाॅब आफर्स मिले
  • हाई सैलरी पैकेज INR 63 लाख सालाना।
  • औसत सैलरी पैकेज INR 8.2 लाख सालाना।
  • 60 कंपनियों द्वारा 1500+ पेड इंटर्नशिप ऑफर।

KIIT के बारे में

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की शुरुआत 1992-93 में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में हुई थी। हालांकि, 1997 को विश्वविद्यालय के लिए आधार वर्ष माना जाता है क्योंकि कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के कोर्सेज जोड़े गए थे। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में KIIT को छठा सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*