जेएनयू में एमबीए के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, ऐसे करें आवेदन 

1 minute read
jnu mein admission ke liye registration process shuru

जवाहरलाल नेहरू विवशविद्यालय (जेएनयू) ने एमबीए प्रोग्राम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया हैl जेएनयू के अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, में दाखिला कैट 2024 के मार्क्स के आधार पर किया जाएगाl जेएनयू के एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैंl 

रजिस्ट्रेशन के समय भरनी होगी नॉन रिफंडेबल फीस 

जेएनयू में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को INR 2000/- फीस के रूप में चुकाने होंगेl एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह फीस INR 1000 रखी गई हैl 

यह भी पढ़ें: 12 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे करें आवेदन 

यहाँ जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं: 

  • सबसे पहले जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
  •  अब होमपेज पर जेएनयू एमबीए 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  •  अब जेएनयू एमबीए 2024 आवेदन पत्र भरें।
  •   अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  •    दस्तावेज़ अपलोड होने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

यह भी पढ़ें: स्कूल असेंबली के लिए 13 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

जेएनयू के बारे में 

जेएनयू, भारत का एक प्रसिद्ध केन्द्रीय विश्‍वविद्यालय है जो भारत की राजधानी नई दिल्ली के दक्षिणी भाग में एक विशाल भूभाग लगभग 1020 एकड़ में अवस्थित है। यह मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, भाषा अध्ययन, कंप्यूटर विज्ञान आदि विषयों में उच्च स्तर की शिक्षा और शोध कार्य में संलग्न भारत के अग्रणी संस्थानों में से है । जेएनयू को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NACC) ने जुलाई 2012 में किये गए सर्वे में भारत का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय माना है। NACC ने विश्वविद्यालय को 4 में से 3.9 ग्रेड दिया है, जो कि देश में किसी भी शैक्षिक संस्थान को प्रदत उच्चतम ग्रेड है। जेएनयू को वर्ष 2017 में भारत के राष्ट्रपति की ओर से सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार मिला। यह A++ ग्रेड के साथ NAAC रैंकिंग में सबसे ऊपर है। कई संकाय-सदस्यों और शोध छात्रों ने अपने अकादमिक काम के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं । जेएनयू को भी यूजीसी द्वारा ‘यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सीलेंस’ का दर्जा दिया गया है। जेएनयू को देश में एक प्रमुख संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है जिसने विविध और प्रासंगिक शोध विषयों के प्रति अपनी सर्वांगीण अकादमिक उत्कृष्टता और अद्वितीय प्रतिबद्धता साबित की है। यूरोपीय आयोग ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को जीन मोनेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर यूरोपियन यूनियन स्टडीज इन इंडिया (सीईईयूएसआई) से सम्मानित किया है। यह किसी भी यूरोपीय अध्ययन कार्यक्रम के लिए सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय सम्मानों में से एक है।

एमबीए क्या है? 

एमबीए (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) 2 वर्ष का मास्टर्स डिग्री का कोर्स है जिसे 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में व्यवसाय कौशल, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन कौशल आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। एमबीए के पहले साल में छात्रों को मैनेजमेंट के विषय पढ़ाए जाते हैं और दूसरे साल में आपके द्वारा चुने गए विशेष विषय पढ़ाए जाते हैं। एमबीए में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं। 

इसी और अन्य प्रकार के  Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*