QS World Ranking 2025 : जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, IIT बॉम्बे बना देश का टॉप संस्थान 

1 minute read
QS World Ranking 2025

QS (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। इससे स्टूडेंट्स को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में पता चलेगा। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार IIT बॉम्बे भारत में टॉप स्थान पर है। वहीं मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने पूरे विश्वभर में पहला स्थान हासिल किया है।

IIT बॉम्बे की रैंकिंग की बात करें तो इस साल QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने संस्थान को 118वीं रैंक दी है जोकि इससे पहले 149 थी। वहीं IIT दिल्ली ने 150वीं रैंक हासिल की है। भारतीय संस्थानों में तीसरे स्थान पर IISC बैंगलोर है, जिसने 211वीं रैंक हासिल की है। इसके बाद IIT खड़गपुर 222वें स्थान पर है, और IIT मद्रास 227वें स्थान पर है। अन्य भारतीय संस्थानों में IIT कानपुर 263वें स्थान पर है और दिल्ली विश्वविद्यालय ने 328वां स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 05 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

QS World Ranking 2025 : भारतीय संस्थान

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय संस्थानों की टॉप रैंकिंग यहाँ बताई गई है : 

रैंकिंग भारतीय संस्थान का नाम कुल स्कोर
118आईआईटी बॉम्बे56.3
150आईआईटी दिल्ली52.1
211आईआईएससी बैंगलोर45
222आईआईटी खड़गपुर43.7
227आईआईटी मद्रास43.5
263आईआईटी कानपुर39.3
335आईआईटी रूड़की33.4
344आईआईटी गुवाहाटी32.9

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (5 June) : स्कूल असेंबली के लिए 5 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

QS World Ranking 2025 : दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज 

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में  दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग यहाँ बताई गई है :

यूनिवर्सिटी का नाम  रैंकिंग
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी1
इंपीरियल कॉलेज लंदन2
ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी 3
हावर्ड यूनिवर्सिटी 4
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी 5
ईटीएच ज्यूरिख6
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी 7

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग क्या है?

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एक अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्रणाली है जो प्रतिवर्ष क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी की जाती है। इस रैंकिंग में विश्व भर के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन और गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*