CTET Provisional Answer Key 2024: जल्द जारी होगी CTET प्रोविजनल आंसर की 2024, यहाँ देखें लेटेस्ट अपडेट

1 minute read
CTET Provisional Answer Key 2024

CTET Provisional Answer Key 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने वाला है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपनी फाइनल आंसर-की को डाउनलोड कर सकेंगे।

CTET Provisional Answer Key 2024: कब हुआ था परीक्षा का आयोजन?

गौरतलब है कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को देश भर के लगभग 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर 2 का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CTET जुलाई 2024 की आंसर-की जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। आंसर-की जारी होने के बाद अगर कोई गलती पाई जाती है तो उम्मीदवार 1,000 रुपये का शुल्क देकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 22 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

जल्द जारी हो सकती है CTET Provisional Answer Key 2024

गौरतलब है कि पिछली बार 21 जनवरी को आयोजित CTET की प्रोविजनल आंसर की को 7 फरवरी को जारी कर दिया गया था। इसी के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार 7 जुलाई 2024 को आयोजित CTET Provisional Answer Key 2024 जल्द जारी कर दिया जाएगा। साथ ही बोर्ड द्वारा कैंडिडेट्स को मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट को डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित रखने के लिए डिजिलॉकर अकाउंट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2015 से उच्च शिक्षा में नामांकन में 26.5% की वृद्धि हुई, महिला नामांकन में 31.6% की वृद्धि: सर्वेक्षण

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*