‘ज़हमत गले लगना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
Jahmat Gale Lagna Muhavare Ka Arth

ज़हमत गले लगना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jahmat Gale Lagna Muhavare Ka Arth) मुसीबत या झंझट आना होता है। जब किसी व्यक्ति के ऊपर अकारण ही कोई संकट आ जाता है तब ज़हमत गले लगना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘ज़हमत गले लगना मुहावरे का अर्थ’ (Jahmat Gale Lagna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।  

मुहावरे किसे कहते हैं? 

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

ज़हमत गले लगना मुहावरे का अर्थ क्या है?

ज़हमत गले लगना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jahmat Gale Lagna Muhavare Ka Arth) मुसीबत या झंझट आना होता है। 

ज़हमत गले लगना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

ज़हमत गले लगना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-

  • उच्च अधिकारी के आदेश पर यह ज़हमत मेरे गले लग गईं। 
  • सोहन की गलती के कारण यह ज़हमत मेरे गले लग गईं। 
  • मित्र की वजह से यह ज़हमत मेरे गले गई और मुझे कई संकटों का सामना करना पड़ा। 
  • वरिष्ठ अधिकारी का हुकुम न मानने के कारण यह ज़हमत सुनील के गले लग गईं। 
  • जब ज़हमत उसके गले लगी तभी उसे अक्ल आई। 

संबंधित आर्टिकल

पर्दाफाश होना मुहावरे का अर्थदो टूक जवाब देना मुहावरे का अर्थनाटक करना मुहावरे का अर्थ
पलक झपकना मुहावरे का अर्थदो दिन का मेहमान मुहावरे का अर्थनानी याद आ जाना मुहावरे का अर्थ
पलके बिछाना मुहावरे का अर्थदो नावों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थनाम अमर होना मुहावरे का अर्थ
पलकों पर होना मुहावरे का अर्थदो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थनाम कमाना मुहावरे का अर्थ
पलकों पे बिछाना मुहावरे का अर्थदो से चार बनाना मुहावरे का अर्थनाम डूबोना मुहावरे का अर्थ
पलड़ा पड़ना मुहावरे का अर्थदोधारी तलवार मुहावरे का अर्थनाम बड़े दर्शन छोटे मुहावरे का अर्थ
पल्ला झाड़ना मुहावरे का अर्थदोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थनाम रोशन करना मुहावरे का अर्थ
पल्ला पकड़ना मुहावरे का अर्थदोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थनाम-निशान न रहना मुहावरे का अर्थ
पसा पलटना मुहावरे का अर्थदौड़ धूप करना मुहावरे का अर्थनिचावर करना मुहावरे का अर्थ
पसीना छूटना मुहावरे का अर्थधज्जियाँ उड़ाना मुहावरे का अर्थनिजात पाना मुहावरे का अर्थ
पसीना बहाना मुहावरे का अर्थधपोरशंख मुहावरे का अर्थनिधाल होना मुहावरे का अर्थ
पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थधब्बा लगाना मुहावरे का अर्थनिन्यानवे के फेर में पड़ना मुहावरे का अर्थ
पहाड़ से टक्कर लेना मुहावरे का अर्थधराशायी होना मुहावरे का अर्थनिम्बुआ नोन चाटना मुहावरे का अर्थ
पहाड़ होना मुहावरे का अर्थधावा बोलना मुहावरे का अर्थनियत ख़राब होना मुहावरे का अर्थ
पहुँचे हुए मुहावरे का अर्थधुन का पक्का मुहावरे का अर्थनियत में खोट आना मुहावरे का अर्थ
पहेली बुझाना मुहावरे का अर्थधुन सवार होना मुहावरे का अर्थनियत में ख़ोट होना मुहावरे का अर्थ
पाऊं बारह होना मुहावरे का अर्थधुनी रमाना मुहावरे का अर्थनिरादर करना मुहावरे का अर्थ
पाँचों उंगलियाँ घी में मुहावरे का अर्थधूम मचाना मुहावरे का अर्थनिराश होना मुहावरे का अर्थ
पानी उतरना मुहावरे का अर्थधूल फेंकना मुहावरे का अर्थनिरुत्तर होना मुहावरे का अर्थ
पानी का बुलबुला होना मुहावरे का अर्थधूल में मिलना मुहावरे का अर्थनिहाल होना मुहावरे का अर्थ
पानी न माँगना मुहावरे का अर्थधोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थनीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ
पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का अर्थनई ज़मीन तोड़ना मुहावरे का अर्थनींद उड़ जाना मुहावरे का अर्थ
पानी भरना मुहावरे का अर्थनकेल हाथ में होना मुहावरे का अर्थनींद खुलना मुहावरे का अर्थ
पानी-पानी होना मुहावरे का अर्थनजर चुराना मुहावरे का अर्थनींद हराम करना मुहावरे का अर्थ
पारा उतरना मुहावरे का अर्थनजर नीचे होना मुहावरे का अर्थनींद हराम होना मुहावरे का अर्थ
पांव उखाड़ना मुहावरे का अर्थनज़र पड़ना मुहावरे का अर्थनीम हकीम खतर-ए-जान मुहावरे का अर्थ
पांव जम जाना मुहावरे का अर्थनज़र बंद करना मुहावरे का अर्थनीलम होना मुहावरे का अर्थ
पांव जमाना मुहावरे का अर्थनजर रखना मुहावरे का अर्थनींव का पत्थर मुहावरे का अर्थ
पाँव पटाकना मुहावरे का अर्थनतमस्तक होना मुहावरे का अर्थनींव डालना मुहावरे का अर्थ
पांव फटना मुहावरे का अर्थनमक खाना मुहावरे का अर्थनींव हिला देना मुहावरे का अर्थ
पिंड छुड़ाना मुहावरे का अर्थनमक हलाल होना मुहावरे का अर्थनेकी और पूछ-पूछ मुहावरे का अर्थ
पीछा छुटना मुहावरे का अर्थनमक-मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थनेकी कर दरिया में डाल मुहावरे का अर्थ
पीछे मुड़कर न देखना मुहावरे का अर्थना तीन में ना तेरह में मुहावरे का अर्थनेहले पे देहला होना मुहावरे का अर्थ
पीठ थपकना मुहावरे का अर्थना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी मुहावरे का अर्थनौ दिन चले अढ़ाई कोस मुहावरे का अर्थ
पीठ थपथपाना मुहावरे का अर्थना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी मुहावरे का अर्थनौ दिन चले अधाई कोस में मुहावरे का अर्थ
पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थनाक ऊँची होना मुहावरे का अर्थनौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ
पीठ फेरना मुहावरे का अर्थनाक कटना मुहावरे का अर्थनौ नगद ना तेरह उधार मुहावरे का अर्थ
पुतली फिरना मुहावरे का अर्थनाक के नीचे मुहावरे का अर्थपके घड़े पर मिट्टी न चढ़ना मुहावरे का अर्थ
पुराने चावल मुहावरे का अर्थनाक पर गुस्सा होना मुहावरे का अर्थपगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ
पुलकित होना मुहावरे का अर्थनाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थपगड़ी उतार कर रखना मुहावरे का अर्थ
पेट पर लात मारना मुहावरे का अर्थनाक फुलाना मुहावरे का अर्थपगड़ी रखना मुहावरे का अर्थ
पेट पालना मुहावरे का अर्थनाक मुँह सिकोड़ना मुहावरे का अर्थपत्ती पढ़ाना करना मुहावरे का अर्थ
पेट फूलना मुहावरे का अर्थनाक में दम करना मुहावरे का अर्थपत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ
पेट भूख से गुदगुदाना मुहावरे का अर्थनाक में नकेल डालना मुहावरे का अर्थपन्ने रंगना मुहावरे का अर्थ
पेट में चुहे दौड़ना मुहावरे का अर्थनाक रखना मुहावरे का अर्थपर काटना मुहावरे का अर्थ
पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थनाक रगड़ना मुहावरे का अर्थपर चढ़ना मुहावरे का अर्थ
पैर उखाड़ना मुहावरे का अर्थनाक वाला होना मुहावरे का अर्थपर निकलना मुहावरे का अर्थ
पैर पड़ना मुहावरे का अर्थनाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का अर्थपरदा डालना मुहावरे का अर्थ
पैरों तले कुछलना मुहावरे का अर्थनाक-भौं सिकोड़ना मुहावरे का अर्थपरलोक सिधारना मुहावरे का अर्थ
पैरों तले ज़मीन खिसकना मुहावरे का अर्थनाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थपरिवार न रहना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको ज़हमत गले लगना मुहावरे का अर्थ (Jahmat Gale Lagna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*