DU PhD Admission 2023 Last Date: जानिए कब तक कर सकते हैं एडमिशन के लिए अप्लाई?

1 minute read
DU PhD Admission 2023 Last Date In Short

DU में पीएचडी एडमिशन 2023 कब तक ले सकते हैं ये सवाल इच्छुक छात्रों में मन में आ रहा है। DU PhD Admission 2023 Last Date 31 जुलाई है। छात्र पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए [email protected] विजिट कर सकते हैं।

DU PhD Admission 2023 Last Date: एडमिशन करने के लिए स्टेप्स?

  • UG एडमिशन के लिए, कैंडिडेट्स ऑफिशियल CUET वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in विजिट करें।
  • पीजी एडमिशन के लिए, CUET PG की ऑफिशियल वेबसाइट – cuet.nta.nic.in विजिट करें।
  • वेबसाइट ओपन होने पर कैंडिडेट्स को ‘Register’ टैब मिलेगा, उन्हें उस पर क्लिक करना होगा।
  • जानकारी को पढ़ने और समझने के बाद, कैंडिडेट्स को ‘Proceed’ बटन क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फॉर्म के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा। कैंडिडेट्स को आवश्यक डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • महत्वपूर्ण डिटेल्स भरने के बाद उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे सिग्नेचर, फोटो, मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे। कैंडिडेट्स को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करते समय एप्लिकेशन फी का भुगतान करना होगा अन्यथा ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • फी जमा करने के बाद, कैंडिडेट फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

DU में पीएचडी की स्पेशलाइजेशन

  1. PhD (History)
  2. PhD (Commerce)
  3. PhD (Pharmacology)
  4. PhD (Political Science)
  5. PhD (Business Administration)
  6. PhD (Library & Information Science)
  7. PhD (Psychology)
  8. PhD (Physical Education)
  9. PhD (Economics)
  10. PhD (Anthropology)

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*