इंटरनेट ने हमारे जीवन को कई मायनों में बदल दिया है। आजकल हम छोटे-बड़े हर काम के लिए इंटरनेट पर निर्भर होते हैं। शिक्षा, मनोरंजन, खरीदारी, बैंकिंग- हर क्षेत्र में इंटरनेट का प्रभाव देखने को मिलता है। इंटरनेट की शुरुआत 1960 के दशक में ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) से हुई थी और 1980 के दशक के अंत तक इसका विकास तेजी से हुआ। वहीं आम जनता के लिए इंटरनेट आधिकारिक रूप से 1990 के दशक में खुला। ये थे इंटरनेट के बारे में कुछ रोचक तथ्य, इस ब्लॉग में पढ़िए ऐसे ही अन्य Internet Facts in Hindi जो रोचक होने के साथ-साथ आपके सामान्य ज्ञान को भी बढ़ाएंगे।
Internet Facts in Hindi – इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य
रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Internet Facts in Hindi यहाँ दिए गए हैं –
- इंटरनेट का आविष्कार 12 मार्च 1989 को हुआ था।
- इंटरनेट की शुरुआत में इसे “इंफॉर्मेशन सुपरहाइवे” कहा जाता था।
- भारत में इंटरनेट की शुरुआत 15 अगस्त 1995 को हुई थी।
- इंटरनेट (Internet) का शब्दिक अर्थ होता है- अंतर्जाल।
- दुनिया की पहली वेबसाइट का नाम “Info.cern.ch” था। यह Tim Berners-Lee द्वारा 6 अगस्त 1991 को CERN (यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन) में बनाया गया था।
- इंटरनेट पर “सर्फिंग” शब्द का आविष्कार 1992 में जीन आर्मर पोली द्वारा किया गया था।
- इंटरनेट के लिए जिस सिस्टम (NeXt) पर प्रोग्राम कोड लिखा गया था उसे स्टीव जॉब ने डेवलप किया था।
- 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था जिसका नाम था “Me at the zoo”.
- symbolics.com पहला डोमेन नाम था, जिसे 15 मार्च 1985 को पंजीकृत किया गया था।
- पहला सर्च इंजन “आर्ची” था, जिसे 1990 में विकसित किया गया था।
- गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को स्लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा की गई थी।
- फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 को मार्क जुकरबर्ग द्वारा की गई थी।
- 15 जनवरी 2001 को जिमी वेल्स और लैरी सेंगर ने मिलकर अंग्रेजी भाषा के विकिपीडिया की स्थापना की थी।
- मॉरिस वर्म (जिसे द वर्म भी कहा जाता है) पहला इंटरनेट वायरस था, जो 1988 में फैला था।
- 1981 में थॉमसन हॉलीडे ने Videotex नामक एक प्रणाली के माध्यम से पहला ऑनलाइन ट्रांसेक्शन पूरा किया।
- पहला इंटरनेट रेडियो स्टेशन “Internet Talk Radio” 1993 में लॉन्च हुआ था।
- पहला ऑनलाइन कोर्स 1990 के दशक में शुरू हुआ था।
- पहला क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 2009 में पेश किया गया था।
- वाईफाई का आविष्कार 1997 में हुआ था।
- इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वेबसाइट गूगल है।
संबंधित आर्टिकल्स
उम्मीद है आपको Internet Facts in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।