International Relations Syllabus for UPSC in Hindi: यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

1 minute read
International Relations Syllabus for UPSC in Hindi

यूपीएससी की तैयारी के लिए काफी सब्जेक्ट्स की नाॅलेज आवश्यक है। भारत और उसके इंटरनेशनल रिलेशंस और इंटरनेशनल विहेवियर समझने के लिए इसकी तैयारी सही से करनी होती है क्योंकि यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 और मेंस में ऑप्शनल सब्जेक्ट में इंटरनेशनल रिलेशंस से जुड़े काफी क्वैश्चन पूछे जाते हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में International Relations Syllabus for UPSC in Hindi विस्तार से बताया गया है और इसकी तैयारी के लिए बुक्स, परीक्षा पैटर्न, सब्जेक्ट वेटेज आदि की जानकारी दी गई है।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा(21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास।
यूपीएससी मेंस में जीएस पेपर और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ऑप्शनल सब्जेक्टजीएस पेपर और ऑप्शनल
मार्क्सप्रत्येक पेपर के लिए 250 अंक
टाइम3 घंटा
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 2023रविवार- 28 मई 2023
IAS एग्जाम- मेन्स 202315 सितंबर 2023 से
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

UPSC भारत की केंद्रीय एजेंसी है जो सरकारी सेवाओं में भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जैसी परीक्षा आयोजित करती है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी क्या है?

UPSC में इंटरनेशनल रिलेशंस सब्जेक्ट की कितनी वेटेज होती है?

यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस के जनरल स्टडीज के पेपर में इंटरनेशनल रिलेशंस से जुड़े क्वैश्चन आते हैं। जीएस पेपर 250 अंकों का होता है। यूपीएससी मेंस जीएस 2 पेपर में इंटरनेशनल रिलेशंस सब्जेक्ट की 10 प्रतिशत की वेटेज होती है। 

यह भी पढ़ें- UPSC GS Paper 3 Syllabus in Hindi क्या है और इसकी तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स की संपूर्ण जानकारी

UPSC में इंटरनेशनल रिलेशंस का सिलेबस क्या है?

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 और मेंस ऑप्शनल एग्जाम में इंटरनेशनल रिलेशंस के काफी क्वैश्चन आते हैं और इसके लिए कैंडिडेट्स को अपनी तैयारी बेहतर करनी होती है। किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसका सिलेबस सही से समझना आवश्यक है, इसलिए International Relations Syllabus for UPSC in Hindi विस्तार से बताया गया है।

UPSC मेंस जीएस 2 पेपर के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का सिलेबस 

UPSC मेंस जीएस 2 पेपर के लिए International Relations Syllabus for UPSC in Hindi इस प्रकार हैः

  • इंटरनेशनल रिलेशंस
  • भारत और उसके पड़ोसी देश कौन से हैं
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध कैसे हैं
  • द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और समझौते जिसमें भारत शामिल है और यह भारत के हितों पर कैसे प्रभावशाली है
  • भारतीय प्रवासी
  • इंपोर्टेंट इटरनेशनल इंस्टिट्यूट्स, एजेंसियां और फाॅर्म्स
  • संरचना
  • शासनादेश।

UPSC मेंस ऑप्शनल पेपर के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का सिलेबस 

UPSC मेंस ऑप्शनल पेपर के लिए International Relations Syllabus for UPSC in Hindi इस प्रकार हैः

भारतीय विदेश नीति (इंडियन फाॅरेन पाॅलिसी)विदेश नीति के निर्धारक; नीति-निर्माण की संस्थाएं; निरंतरता और परिवर्तन।
गुटनिरपेक्ष आंदोलनविभिन्न चरणों में गुटनिरपेक्ष आंदोलन में भारत का योगदान; वर्तमान भूमिका।
भारत और दक्षिण एशिया (इंडिया एडं साउथ एशिया)क्षेत्रीय सहयोग: SAARC-पिछला प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाएं।दक्षिण एशिया एक मुक्त व्यापार क्षेत्र के रूप में।भारत की “लुक ईस्ट” पाॅलिसी।क्षेत्रीय सहयोग में बाधाएं: नदी जल विवाद; अवैध सीमा पार प्रवासन; संजाति विषयक, संघर्ष और विद्रोह; सीमा विवाद।
भारत और वैश्विक दक्षिण (इंडिया एंड ग्लोबल साउथ)अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के साथ संबंध; मांग में नेतृत्व की भूमिका, NIEO और WTO वार्ता के लिए।
भारत और शक्ति के वैश्विक केंद्र (इंडिया एंड ग्लोबल सेंटर्स ऑफ पावर)संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान, चीन और रूस।
भारत और संयुक्त राष्ट्र प्रणाली (इंडिया एंड यूएन सिस्टम)संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में भूमिका; सुरक्षा में स्थायी सीट की मांग परिषद।
भारत और परमाणु प्रश्न (इंडिया एंड न्यूक्लियर क्वैश्चन)बदलती धारणाएं और नीति।
भारतीय विदेश नीति में हालिया घटनाक्रम (रिसेंट डेवलपमेंट्स इन इंडियन फाॅरेन पाॅलिसी)अफगानिस्तान में हालिया संकट पर भारत की स्थिति,इराक और पश्चिम एशिया, अमेरिका और इस्राइल के साथ बढ़ते संबंध; एक नई विश्व व्यवस्था की परिकल्पना।

UPSC इंटरनेशनल रिलेशंस सिलेबस इन हिंदी PDF

International Relations Syllabus for UPSC in Hindi की पीडीएफ आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • अब “UPSC Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  • विंडो ओपन होते ही यूपीएससी का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  • अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC में इंटरनेशनल रिलेशंस का एग्जाम पैटर्न क्या है?

International Relations Syllabus for UPSC in Hindi में यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 में हिंदी और इंग्लिश में 20 अनिवार्य क्वैश्चन होते हैं। 
  • यूपीएससी में किसी अन्य लैंग्वेज में क्वैश्चन का मूल्यांकन नहीं किया जाता है। 
  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 250 अंकों का होता है।
  • 10 अंकों के क्वैश्चन के लिए शब्द सीमा 150 है और 15 अंकों के लिए 250 शब्द सीमा निर्धारित है।
  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 में सोशल जस्टिस और इंटरनेशनल रिलेशंस के साथ ही पाॅलिटिक्स से संबंधित टाॅपिक्स पर काफी क्वैश्चंस आते हैं।
  • यूपीएससी मेंस में ऑप्शनल पेपर राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध 3 घंटे का होता है और इसके लिए 250 अंक निर्धारित किए गए हैं।

UPSC में इंटरनेशनल रिलेशंस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए बुक्स महत्वपूर्ण हैं। International Relations Syllabus for UPSC in Hindi की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
International Relations – Interests & Challenges for Civil Services ExamsDeepanshu Singhयहां से खरीदें
International RelationsPavneet Singhयहां से खरीदें
International Relations: A Self-Study Guide to TheoryManuela Spindler यहां से खरीदें
International Relations TodayAneek Chatterjee यहां से खरीदें
International Relations & Diplomacy PrimerMR. Sandeep Chakravorty यहां से खरीदें
Perspectives on International Relation & World HistoryDr. Haridwar Shukla यहां से खरीदें

UPSC के लिए योग्यता क्या है?

यूपीएससी के एग्जाम के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिएः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेनस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

FAQs

UPSC मेंस में इंटरनेशनल रिलेशंस में कितने प्रश्न होते हैं?

UPSC प्रीलिम्स में इंटरनेशल रिलेशंस के 20 से 25 क्वैश्चन पूछे जाते हैं।

अंतरराष्ट्रीय संबंध से आप क्या समझते हैं?

इंटरनेशनल रिलेशंस विभिन्न देशों के बीच रिलेशंस की स्टडी है।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का अर्थ क्या है?

राज्य से राज्य के बीच बातचीत या रिलेशंस राष्ट्रीय संबंध और दूसरे देशों से भारत की बातचीत और रिलेशंस अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं।

अंतरराष्ट्रीय को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

अंतरराष्ट्रीय को इंग्लिश में इंटरनेशनल कहते हैं।

उम्मीद है कि इस International Relations Syllabus for UPSC in Hindi ब्लाॅग से यूपीएससी में इंटरनेशनल रिलेशंस के सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*