CTET Exam Pattern 2023: CTET ऑफलाइन एग्जाम का जानिए क्या रहेगा एग्जाम पैटर्न?

1 minute read
CTET Exam Pattern 2023 CTET offline Exam ka jaaniye kya rahega exam pattern

सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स को प्राइमरी टीचर्स बनने का अवसर प्रदान होता है। यदि आप इस परीक्षा में पहली बार बैठने वाले हैं तो आपको यह जान लेना अनिवार्य है कि आखिर CTET Exam Pattern 2023 कैसा होने वाला है ताकि आप परीक्षा के दिन के लिए खुद को तैयार कर पाएं। यही जानकारी परीक्षा में आपका मार्गदर्शन करेगी। इस साल CTET ऑफलाइन एग्जाम पैटर्न जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

CTET Exam 2023 की डेट एंड टाइम की घोषणा की जा चुकी है, जिसके बाद से उम्मीदवारों में एग्जाम को लेकर कौतूहल को देखा जा सकता है। इस वर्ष CTET परीक्षा का आयोजन अगस्त के माह में होने जा रहा है, जिसको क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स सरकारी स्कूल्स में प्राइमरी टीचर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

इस एग्जाम अपडेट में आपको CTET परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी तो मिलेगी, इसके साथ ही आपको इस एग्जाम के एग्जाम पैटर्न के बारे में भी पता चलेगा। इस एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही आपको परीक्षा के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आपको इस एग्जाम अपडेट को अंत तक पढ़ना चाहिए।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
परीक्षा के लिए मिलने वाला कुल समय150 मिनट
परीक्षा की तिथि20 अगस्त 2023 
कुल पेपर्स 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
आधिकारिक वेबसाइटctet.nic.in 

CTET Exam Pattern 2023 

CTET Exam Pattern 2023 में 2 पेपर होंगे, जिसमें कैंडिडेट्स को लगभग 150 मिनट दिए जाएंगे, जिनमें उन से 150 प्रश्नों को पूछा जाएगा। सही जवाब होने पर 1 अंक मिलेगा हालाँकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है। CTET एग्जाम के पैटर्न को निम्नलिखित बिंदुओं से भी समझा जा सकता है-

  • पेपर I उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जो कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के लिए टीचर बनना चाहते हैं।
  • पेपर II उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए टीचर बनना चाहते हैं।

CTET Exam Pattern- Paper I

CTET Exam Pattern – Paper I की जानकारी निम्नलिखित है-

विषयकुल प्रश्नों की संख्या कुल अंकों की संख्या
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II 3030
मैथेमेटिक्स 3030
एनवायरमेंटल स्टडीज 3030
कुल 150 150 

नोट: इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को 2.5 घंटे का समय दिया जाता है।

CTET Exam Pattern – Paper II

CTET Exam Pattern – Paper II की जानकारी निम्नलिखित है-

विषयकुल प्रश्नों की संख्या कुल अंकों की संख्या
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II 3030
मैथेमेटिक्स एंड साइंस30+30 60
सोशल स्टडीज एंड सोशल साइंस6060
कुल 150 150 

नोट : इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को 2.5 घंटे का समय दिया जाता है।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*