IIT se Bsc kaise kare: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

2 minute read
IIT se Bsc kaise kare

अंडरग्रैजुएट लेवल पर, 6 IITs तीन या चार साल की अवधि का नियमित बैचलर ऑफ साइंस (बीएस या बीएससी) प्रोग्राम प्रदान करते हैं। यह कोर्स साइंस के क्षेत्र में थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल ज्ञान दोनों प्रदान करता है। IIT से बीएससी प्रोग्राम में एडमिशन प्रवेश परीक्षा-आधारित है। ये IITs छात्रों को इंटीग्रेटेड यानी अंडरग्रैजुएट-पोस्टग्रेजुएट डिग्री का विकल्प भी प्रदान करता है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि IIT se BSc kaise kare, तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

यूनिवर्सिटीIIT 
पूरा नामइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 
बीएससी की अवधि3 वर्ष
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा+ इंटरव्यू
योग्यताउम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 10+2 पास होना चाहिए + प्रवेश परीक्षा 
प्रवेश परीक्षाएं जेईई मेन, जेईई एडवांस 
कोर्स शुल्कINR 30,000 – 2,50,000
जॉब प्रोफाइल डेटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, रिसर्च एसोसिएट, वेब एप्लीकेशन, जावा डेवलपर
कोर्स के बाद संभावित वेतनfINR 3,00,000 – 4,00,000

बीएससी क्या है?

बीएससी 3 साल की अवधि का एक बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम है। यह 12th के बाद विज्ञान के छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। बीएससी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस है। इन कोर्सेस को उन छात्रों के लिए एक फाउंडेशन कोर्स माना जाता है, जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह विश्व के अधिकांश यूनिवर्सिटीज़ में विभिन्न स्पेशलाइजेशन जैसे– बीएससी आईटी, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी फिजिक्स आदि के अंतर्गत पेश किया जाता है। 

IIT से बीएससी के बारे में 

IIT 3 साल के बीएससी कोर्सेज की विस्तृत सूची प्रदान करता है। भारत में 6 IIT हैं जो बीएससी कोर्सेज प्रदान करते हैं। बीएससी कोर्स प्रदान करने वाले शीर्ष IIT, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, IIT जोधपुर, IIT बॉम्बे और IIT रुड़की हैं। 

IIT से बीएससी क्यों करें?

IIT se Bsc kaise kare और क्यों करें इसके कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-

  • जैसा कि IIT देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में से एक है, यहाँ सर्वश्रेष्ठ एजुकेशनल फैकल्टी है। अतः यहां आप बीएससी की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे।
  • IIT से बीएससी की डिग्री छात्र के सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाती है जो उन्हें रिसर्च के अवसरों का पता लगाने में भी मदद करती है।
  • IITs छात्रों को उनके प्रोफेशनल स्किल्स डेवलप करने और ग्रेजुएट होने के बाद करियर के लिए तैयार करने में मदद करते हैं।
  • IIT में बीएससी डिग्री के साथ ग्रेजुएशन करने वाले छात्र फ्रेशर्स के रूप में भी उच्च वेतन अर्जित करते हैं।

IIT बीएससी एडमिशन डेट्स 2023-24

सभी IIT में बीएससी कोर्स से सम्बन्धित एडमिशन डेट्स अलग अलग हैं, अतः अनुरोध है कि अपनी रूचि के IIT इंस्टीट्यूट्स के ऐडमिशन डेट्स के बारे में उनकी ऑफिशियल वेबसाइट्स से पता करें। यहां बीएससी के लिए कुछ टॉप IIT इंस्टीट्यूट्स की ऐडमिशन डेट्स दी गई है-

IIT कानपुर जून 1 – जून 15, 2023 
IIT मद्रासजुलाई 26 – जुलाई 27, 2023
IIT खड़गपुरअप्रैल 6 – अप्रैल 12, 2023
IIT बॉम्बेमई 16 – मई 27, 2023

नोट: दी गई तिथियां अस्थाई है, इनमें बदलाव किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए IIT ऑफिशियल साइट देखें।

IIT में टॉप बीएससी स्पेशलाइजेशन

IIT में प्रदान किए जाने वाले टॉप बीएससी कोर्सेज इस प्रकार हैं –

IIT में बीएससी सिलेबस क्या है?

कुछ प्रमुख स्पेशलाइजेशन के लिए IIT में बीएससी सिलेबस इस प्रकार है-

बीएससी फिजिक्स सिलेबस

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
मैकेनिक्स एंड प्रॉपर्टी ऑफ मैटर्स ऑप्टिक्स
फाउंडेशन कोर्स इन मैथ्स कैलकुलस
फिजिक्स लैब-1फिजिक्स लैब-2
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
सॉलिड स्टेट फिजिक्स बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
इलेक्ट्रिसिटी एंड मैग्नेटिज्म न्यूक्लीयर फिजिक्स
क्लासिकल मैकेनिक्स एंड रिलेटिविस्टिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरी
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
क्वांटम मैकेनिक्स रिन्यूएबल एनर्जी 
दोलन और वेव्सइंस्ट्रूमेंटेशन
स्टेटिस्टिक मैकेनिक्सएटॉमिक एंड मॉलिक्युलर फिजिक्स 

बीएससी केमिस्ट्री सिलेबस

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
बेसिक मैथमेटिक्स बेसिक ऑफ कंप्यूटर सिस्टम 
केमिस्ट्री Iकेमिस्ट्री II 
इंजीनियरिंग ड्राइंग Iइंजीनियरिंग ड्राइंग II 
फिजिक्स Iफिजिक्स II 
अप्लाइड मैथेमेटिक्स कम्युनिकेशन स्किल्स 
डेवोलपिंग ऑफ लाइफ स्किल्स इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स 
वर्कशॉप ऑर्गेनिक एंड फिजिकल केमिस्ट्री 
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV 
स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल प्रिंसिपल ऑफ स्टूचिओमैट्री 
इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी अप्लाइड मैथेमेटिक्स 
पॉलिमर टेक्नोलॉजी बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स 
पेट्रोलियम रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल फ्लूइड फ्लो एंड हीट ट्रांसफर 
टेक्नोलॉजी ऑफ इनॉर्गेनिक केमिकल्स मटेरियल ऑफ कंस्ट्रक्शन 
मैकेनिकल ऑपरेशन टेक्नोलॉजी ऑफ ऑर्गेनिक केमिकल्स
सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI 
केमिकल इंजीनियरिंग थर्मोडायनामिकइंट्रोडक्शन टू एनर्जी सिस्टम इंजीनियरिंग
केमिकल रिएक्शन इंजीनियरिंग प्रोसेस इंस्ट्रूमेंट एंड कंट्रोल 

बीएससी इकोनॉमिक्स 

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II 
बिज़नेस आर्गेनाइजेशनबिजनेस कम्युनिकेशन
बिज़नेस एनवायरमेंटमैक्रो इकोनॉमिक्स 
माइक्रो इकॉनमिक्सफाइनेंशियल अकाउंटिंग
मैनेजमेंटपार्टनरशिप अकाउंटिंग
अप्लाइड एकोनॉमिक्सइंडियन इकोनॉमिक्स
इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट एंड द सेल ऑफ गुड्स बिज़नेस लेग्योरेटरी फ्रेमवर्क 
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV 
प्रिंसिपल ऑफ स्टेटिस्टिक्स प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
फाइनेंशियल मार्केट ऑपरेशंसबैंकिंग ऑफ इंडिया 
थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ कॉस्टएडवांस कॉस्ट अकाउंट 
एलिमेंट्स ऑफ कम्पनी अकाउंट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट
कमर्शियल बैंक ऑपरेशंस एडवांस कॉर्पोरेट अकाउंट
इंडियन कम्पनी एक्ट एडवांसेस इन स्टेटिस्टिक्स
सेमेस्टर V सेमेस्टर VI
अकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स इनकम टैक्स फॉर बिज़नेस 
पब्लिक फाइनेंस इंटरनेशनल मार्केटिंग
मार्केटिंग मैनेजमेंट ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
इनकम टैक्स फॉर इंडिविजुअल्सऑडिटिंग 
प्रिंसिपल ऑफ इंश्योरेंस बिज़नेस प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड कंट्रोल
फाइनेंशियल मैनेजमेंटइनकम टैक्स 

IIT se Bsc kaise kare?

IIT se BSc kaise kare इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है: 

  • स्टेप -1: कोर्स और विश्वविद्यालय शॉर्टलिस्ट करें: आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप आपके एजुकेशनल बैकग्राउंड के आधार पर कोर्सेज और कॉलेजों का चयन करना है। आप सर्वश्रेष्ठ IIT इंस्टीट्यूट्स और अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव करें और फिर उस IIT इंस्टीट्यूट में उस चुने हुए बीएससी कोर्स की पात्रता आवश्यकताओं के बारे में जानें। 
  • स्टेप -2: प्रवेश परीक्षा: उम्मीदवारों को किसी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जैसे जेईई मेंस या जेईई एडवांस के माध्यम से चुना जाता है। अतः आपको इनमें से अपनी पसंद की प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई करना होगा।
  • स्टेप -3: आवेदन की समय सीमा जानें: अगला स्टेप जिन IIT इंस्टीट्यूट को आपने चुना है, प्रवेश परीक्षा के बाद उनकी आवेदन संबंधी महत्त्वपूर्ण तिथियों के बारे में पता करें।
  • स्टेप -4: अपने दस्तावेज़ जमा करें: अगला कदम आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रवेश परीक्षा के रैंक कार्ड, सभी को इकट्ठा करना है। 
  • स्टेप -5: आवेदन करें: सभी दस्तावेज इकट्ठा करने के बाद, आप IIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों का उपयोग करके आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। इसमें पहले आपको अपनी डिटेल के साथ यूजर आईडी बनानी होगी। फिर कोर्सेज का चयन करना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

IIT से बीएससी करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

IIT में बीएससी की प्रवेश प्रक्रिया लगभग IIT से बीटेक की तरह ही है। उम्मीदवारों को जेईई मेन और जेईई एडवांस के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 75% या उससे अधिक के न्यूनतम कुल योग के साथ कक्षा 12 वीं पूरी करने के बाद उपस्थित होना होगा। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को JOSAA के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता होती है, जो रैंक, विशेषज्ञता आदि के आधार पर विभिन्न IIT में सीट एलॉटमेंट के लिए एक काउंसलिंग प्रक्रिया है। 

IIT में बीएससी के लिए योग्यता

IIT se BSc Kaise Kare जानने के लिए आपको आवश्यक योग्यता के बारे में भी जानना होगा। IIT में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया को पास करने के अलावा कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। कुछ प्रमुख आवश्यकता इस प्रकार है-

  • उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमैटिक्स के साथ न्यूनतम 75% या समकक्ष बोर्ड परीक्षा के साथ 12 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणियों (एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी) से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमैटिक्स के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 65% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • उम्मीदवारों को बोर्ड परीक्षा के शीर्ष 20 प्रतिशत में होना चाहिए।

IIT में बीएससी के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को IIT मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और फिर खुद को रजिस्टर करने के लिए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करना होगा। IIT se Bsc kaise kare के लिए आवेदन प्रक्रिया को भरने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • स्टेप 1: IIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्टेप 2: यदि आप एक नए उपयोगकर्ता हैं, तो आपको अपने Google खाते से साइन-अप करना होगा।
  • स्टेप 3: सभी अनिवार्य डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें। 
  • स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे उल्लिखित दस्तावेजों को अपलोड करें।

IIT में बीएससी के लिए आवश्यक दस्तावेज

IIT में बीएससी के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-

  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर 
  • हस्ताक्षर
  • फोटो आईडी कार्ड स्कैन – आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/फोटो के साथ 12 वीं का एडमिट कार्ड/फोटो के साथ अन्य सरकारी आईडी 
  • श्रेणी प्रमाण पत्र – केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस का चयन करने वाले आवेदकों के लिए 
  • PwD सर्टिफिकेट – केवल 40% या अधिक विकलांगता वाले आवेदकों के लिए 

IIT में बीएससी के लिए प्रवेश परीक्षाएं

IIT द्वारा मान्य, यहां कुछ राष्ट्रीय स्तर के बीएससी प्रवेश परीक्षा के उदाहरण दिए गए हैं-

जेईई मेन: जेईई मेन एनटीए द्वारा आयोजित सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है । जेईई मेन के अंकों के आधार पर, छात्रों को IIT, एनआईटी, IIIT आदि जैसे शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों में बैचलर्स लेवल के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर आदि कोर्सेज में प्रवेश मिलता है। कई राज्य और निजी विश्वविद्यालय भी प्रवेश के लिए जेईई मेन के अंकों पर निर्भर करते हैं।

जेईई एडवांस: जेईई एडवांस IIT जेईई का दूसरा चरण है और आमतौर पर जेईई मेन परीक्षा के बाद आयोजित किया जाता है। यह इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए एक परीक्षा है। जेईई एडवांस एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और आमतौर पर सात IIT (IIT खड़गपुर, IIT बॉम्बे, IIT रुड़की, IIT मद्रास, IIT कानपुर, IIT दिल्ली और IIT गुवाहाटी) द्वारा बारी-बारी से आयोजित की जाती है।

IIT से बीएससी के बाद करियर 

जो छात्र सरकारी क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं, वे विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी में चयनित हो सकते हैं या छात्र आगे की पढ़ाई या निजी फर्मों में काम करने का विकल्प चुन सकते हैं। IIT से बीएससी पास करने वाले उम्मीदवार भारत में और कुछ विषयों के लिए विदेशों में भी पर्याप्त अवसर पा सकते हैं। उम्मीदवार रिसर्च सेंटर्स, आईटी फर्मों, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनियों आदि में रोजगार की तलाश कर सकते हैं। 

उच्च शिक्षा

आगे की पढ़ाई के लिए IIT ग्रेजुएट कुछ कोर्स चुन सकते हैं, जैसे-

  • एमएससी: एमएससी, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, बायोलॉजी और संबंधित विषयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दी जाने वाली 2 साल की फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। MSc कोर्स में आपको विशेष विषयों के बारे में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) ज्ञान भी दी जाता है, जॉब देखते समय आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज ही ज्यादा काम आती है। 
  • एमटेक: एक एमटेक या एमएस एक पेशेवर मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम है जिसकी कुल अवधि 1-2 वर्ष है जो एक संस्थान से दूसरे संस्थान में भिन्न होती है। इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग ज्ञान के व्यावहारिक कार्यान्वयन को सीखने का मौका प्रदान करके इंजीनियरिंग बैचलर्स की शिक्षा का विस्तार करना है। विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं के तहत एक विशेष विशेषज्ञता में डिग्री का पीछा किया जाता है।
  • एमआईएम: मास्टर्स इन मैनेजमेंट एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। यह उन छात्रों को दी जाती है, जो बिज़नेस मैनेजमेंट में अपनी मास्टर डिग्री पूरी करना चाहते हैं। MIM एक से दो साल का कोर्स है, जो मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ साइंस इन मैनेजमेंट डिग्री के ही समान है।

टॉप रिक्रूटर्स 

IIT बीएससी ग्रेजुएट्स को हायर करने वाले प्रमुख रिक्रूटर्स हैं-

  • Tata Steels
  • Infosys
  • Accenture
  • Coal India Limited
  • NMDC
  • ONGC
  • GAIL
  • Steel Authority of India Ltd.

जॉब प्रोफाइल और वेतन

बीएससी के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और वेतन नीचे दिया गया है-

रोजगार के अवसरINR में वार्षिक वेतन
इंजीनियर2-5 लाख
डाटा एनालिस्ट3-6 लाख
फिजिसिस्ट3.5-7 लाख
गणितज्ञ3-6 लाख
प्रोफ़ेसर2-4 लाख
अकाउंटेंट3-6 लाख
आर्किटेक्ट6-10 लाख
फाइनेंशियल एनालिस्ट2-7 लाख

FAQs

क्या हम IIT से बीएससी कर सकते हैं?

जी हां, एक अच्छे जेईई मेन और एडवांस स्कोर के साथ आप IIT से बीएससी कर सकते हैं।

IIT में बीएससी के लिए कौन सी परीक्षा है?

IIT में बीएससी की प्रवेश प्रक्रिया लगभग IIT से बीटेक की तरह ही है। उम्मीदवारों को जेईई मेन और जेईई एडवांस के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 75% या उससे अधिक के न्यूनतम कुल योग के साथ कक्षा 12 वीं पूरी करने के बाद उपस्थित होना होगा।

मैं IIT बॉम्बे में बीएससी कैसे कर सकता हूं?

जी हां, आप IIT बॉम्बे में एक अच्छे जेईई मेन और एडवांस स्कोर के साथ आप IIT से बीएससी कर सकते हैं।

क्या IIT बॉम्बे में BSC अर्थशास्त्र है?

हां, IIT बॉम्बे में BSC अर्थशास्त्र कोरस ऑफर करता है।

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि IIT se BSc kaise kare। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*