इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, गांधीनगर (IIT GN) ने 20 भारतीय राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 368 स्टूडेंट्स के साथ अपने फ्लैगशिप फाउंडेशन प्रोग्राम- B Tech और B Tech-M Tech ड्यूल डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की है।
इस कोर्स इंस्टिट्यूट का लक्ष्य स्टूडेंट्स को JEE काॅंप्टेटिव जोन से बाहर लाना है और कैंडिडेट्स को विभिन्न प्रकार की क्रियेटिव, कम्युनिकेशन, फिजिकल और मेंटल एक्टविटीज से इंटरोड्यूज करना है। कैंडिडेट्स को टीम वर्क और सोशल सर्विस, विभिन्न प्रकार की कलाओं में रुचि और अन्य कार्यों को समझने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- एमटेक के बाद क्या करें?
सबसे अधिक संख्या में छात्र महाराष्ट्र (81) से शामिल हुए हैं। इसके बाद गुजरात (64), तेलंगाना (51), राजस्थान (40), आंध्र प्रदेश (39), मध्य प्रदेश (21), उत्तर प्रदेश (12), कर्नाटक ( 10), केरल (10), दिल्ली (8) हैं। इसके अलावा नए बैच में 70 छात्राएं भी हैं।
यह भी पढ़ें- बीटेक कंप्यूटर साइंस कैसे करें?
स्टूडेंट्स को इन विषयों के बारे में बताया जाएगा
छात्रों को यहां बढ़ती टेक्नोलॉजिकल दुनिया, जेंडर संवेदनशीलता (sensitisation), सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, साइंस एक्सपेरिमेंट, कैलीग्राफी, कुकिंग, पर्सनालिटी रीडिंग, जैविक पेंट बनाने (organic paint), FOSS (free and open-source software) और डिजिटल प्राइवेसी, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटीज़ आदि पर ध्यान केंद्रित करने वाली स्पोर्ट्स डेवलपमेंट आदि के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।
IIT गांधीनगर के बारे में
IIT गांधीनगर एक पब्लिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी है जो गुजरात, भारत में स्थित है। भारत सरकार द्वारा इसे नेशनल इंटरेस्ट का संस्थान घोषित किया गया है। 2008 में स्थापित, IIT गांधीनगर कैंपस साबरमती नदी के किनारे 400 एकड़ में फैला हुआ है।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।