इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, देहरादून एक सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स करवाने जा रहा है। जिसका पूरा फोकस SAR डेटा प्रोसेसिंग और इसके अनुप्रयोग पर RISAT-1A/EOS-4 पर होगा। यदि आप इस कोर्स को करने में इच्छुक हैं तो आप https://elearning.iirs.gov.in/edusatregistration/student पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, कोर्स 10 अप्रैल, 2023 को शुरू होगा जिसका समापन 14 अप्रैल, 2023 को होगा। कोर्स का प्रत्येक ऑनलाइन सेशन 1.5 घंटे का होगा, जिसका समय शाम 4 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे निर्धारित किया गया है।
इस कोर्स को करने के लिए ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- इच्छुक उम्मीदवार के लिए ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
- केंद्र/राज्य सरकार के तकनीकी/वैज्ञानिक कर्मचारी/विश्वविद्यालय/संस्थानों के संकाय/शोधकर्ता भी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- प्रतिभागियों के आवेदन विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा विधिवत प्रायोजित होना चाहिए और संबंधित केंद्रों के कॉर्डिनेटर्स के माध्यम से फ़ॉर्वर्डेड किए जाने चाहिए।
- इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रिमोट सेंसिंग और डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग का बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है।
- कम से कम 70 फीसदी उपस्थिति वाले उम्मीदवारों को ही कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- चरण 1: इच्छुक उम्मीदवार https://elearning.iirs.gov.in/edusatregistration/student पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
- चरण 2: इच्छुक संगठनों/विश्वविद्यालयों/विभागों/संस्थानों को अपने स्तर पर एक कॉर्डिनेटर की पहचान करनी होगी।
- चरण 3: पहचाने गए कॉर्डिनेटर IIRS वेबसाइट में नोडल केंद्र के रूप में अपने संस्थान को ऑनलाइन पंजीकृत करेंगे।
- चरण 4: इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग करके IIRS ISRO के ई-क्लास प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप कोर्स क्र पाएंगे।
इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।