IIM Bangalore Placement 2023 : 512 छात्रों को इन बड़ी कंपनियों ने दिए जाॅब ऑफर, सालाना INR 35.31 लाख रहा हाई सैलरी पैकेज 

1 minute read
IIM Bangalore Placement 2023 512 students ko job offers hui hai aur 35.31 lakh lpa high salary package raha

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर में दो दिनों में मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) और PGP-बिजनेस एनालिटिक्स के 512 छात्रों के बैच के लिए (IIM Bangalore Placement 2023) प्लेसमेंट 2023 पूरा हो गया है। प्लेसमेंट में सभी क्षेत्रों और डोमेन की प्रमुख कंपनियों ने 512 छात्रों को 606 जाॅब ऑफर दिए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संस्थान के इस बार (IIM Bangalore Placement 2023) में हाई सैलरी पैकेज INR 35.31 लाख सालाना रहा है। नौकरी के लिए सबसे लोकप्रिय क्षेत्र मैनेजमेंट कंसल्टिंग था और इसमें 43 प्रतिशत कैंडिडेट्स को जाॅब मिली हैं। 

इसके बाद कॉर्पोरेट फाइनेंस और काॅमर्शियल बैंकिंग (14 प्रतिशत), जनरल मैनेजमेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग में (क्रमशः 12 प्रतिशत और 11 प्रतिशत) में जाॅब ऑफर हुईं हैं।

यह भी पढ़ें- IIM se MBA Kaise Kare: जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

इन बड़ी कंपनियों ने दिए जाॅब ऑफर्स

  • Accenture Capability Network (30 जॉब ऑफर)
  • Amazon (23 जॉब ऑफर)
  • McKinsey & Company (22 जॉब ऑफर)
  • Bain & Company (19 जॉब ऑफर)
  • Tata Consultancy Services (18 जॉब ऑफर)
  • Boston Consulting Group (17 जॉब ऑफर)
  • Kearney-Digital Transformation (16 जाॅब ऑफर)
  • EY India (15 जाॅब ऑफर) आदि।

IIM Bangalore Placement 2023 : हाइलाइट्स

  • 2 दिन में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट।
  • प्लेसमेंट 2023 में औसत वेतन पिछले वर्ष के INR 33.82 लाख सालाना से बढ़कर INR 35.31 सालाना हो गया है।
  • प्लेसमेंट 2023 में प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) की संख्या पिछले साल के 273 से बढ़कर 291 हो गई।
  • प्लेसमेंट 2023 में स्वीकृत प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) की संख्या भी पिछले वर्ष 181 से बढ़कर 209 हो गई है।
  • IIMB प्लेसमेंट 2023 में 14 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर दिए गए
  • सबसे ज्यादा 40 ऑफर मैनेजमेंट कंसल्टिंग में दिए गए।

IIM बैंगलोर के बारे में

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMB) एशिया में मैनेजमेंट का अच्छा इंस्टिट्यूट है। 2017 के IIM अधिनियम के तहत इसकी स्थापना की गई थी। IIMB में डिग्री प्रोग्राम्स में लगभग 1,200 छात्र हैं। इंस्टिट्यूट को NIRF-2023 में शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में दूसरा स्थान और QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में मास्टर्स इन मैनेजमेंट श्रेणी में 31वां स्थान दिया गया है।

IIM बैंगलोर में ऐसे मिलता है एडमिशन

जो उम्मीदवार IIM में एडमिशन चाहते हैं तो उन्हें कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा देनी होती है। अगले चरण लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) हैं। IIM MBA प्रवेश 2024 के लिए डब्ल्यूएटी (WAT) और PI मुख्य चयन मानदंड हैं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*