आइसलैंड की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

1 minute read
जानिए आइसलैंड की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी हैं ?

दुनियाभर से छात्र आइसलैंड की यूनिवर्सिटीज से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं। इसका एक बड़ा कारण वहाँ की यूनिवर्सिटीज में मिलने वाली कम ट्यूशन फीस, बेहतरीन शिक्षा, के साथ बेहतरीन अकादमिक सुविधाएं जो छात्रों को दी जाती है। अगर आप भी Iceland ki Top Universities में एडमिशन लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कैसे यहाँ की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लें, तो हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

आइसलैंड से पढ़ाई क्यों करें?

Iceland ki Top Universities जानने से पहले यह जान लें की आइसलैंड में पढ़ाई क्यों करनी चाहिए। यहाँ से पढ़ाई करने के क्या फायदे हैं। यहां कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए है जो यह जानने में मदद करेंगे की आइसलैंड से पढ़ाई क्यों करनी चाहिए-

  • Iceland ki Top Universities में पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यूनिवर्सिटीज की ट्यूशन फीस बहुत कम है। 
  • Iceland ki Top Universities पढ़ाई के लिए सिर्फ सालाना रजिस्ट्रेशन फीस लेती है। 
  • अन्य देशों की तुलना में रहने की लागत बहुत कम है और छात्र हॉस्टल भी आसानी से उपलब्ध है।
  • Iceland ki Top Universities दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक हैं। वे बेहतर शैक्षिक सुविधाएं प्रदान करते हैं और Iceland की डिग्री दुनिया भर में मान्यता प्राप्त हैं।
  • आइसलैंड में छात्र हफ्ते में 15 घंटे तक काम भी कर सकते हैं।

आइसलैंड की टॉप यूनिवर्सिटीज

Iceland ki Top Universities की सूची इस प्रकार है जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं-

यूनिवर्सिटीज वर्ल्ड रैंकिंग 2023
बिफ्रोस्ट यूनिवर्सिटी 6351
होलर यूनिवर्सिटी कॉलेज 1546
आइसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स 6568
रेकजाविक विश्वविद्यालय 1937
द एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऑफ आइसलैंड 6910
अकुरीयर विश्वविद्यालय 3475
आइसलैंड विश्वविद्यालय 501
  • आइसलैंड विश्वविद्यालय:- आइसलैंड विश्वविद्यालय, आइसलैंड की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है। आइसलैंड के नागरिक इसे देश की स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। 1911 में स्थापित आइसलैंड विश्वविद्यालय में पहले सिर्फ धर्म, मेडिसिन और लॉ की पढ़ाई करायी जाती है। 2008 में एक महत्वपूर्ण पुनर्निर्माण (reconstruction) के बाद, इसे पांच स्कूलों में विभाजित किया गया है- सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, मानविकी, शिक्षा, इंजीनियरिंग और प्राकृतिक विज्ञान स्कूल।
  • रेकजाविक विश्वविद्यालय:- राजधानी में स्थित रेकजाविक विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आइसलैंड की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी है। रेकजाविक विश्वविद्यालय में बिज़नेस, साइकोलॉजी, स्पोर्ट्स साइंस, लॉ, सोशल साइंस कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और एप्लाइड इंजीनियरिंग जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। हालांकि, कई ग्रेजुएट प्रोग्राम अंग्रेजी में पेश किए जाते हैं, जबकि मास्टर्स और PhD प्रोग्राम पूरी तरह से अंग्रेजी में पढ़ाए जाते हैं।
  • अकुरीयर विश्वविद्यालय:-1987 के बाद से अकुरीयर विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्रदान की है। यह संस्थान देश में डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई कराने वाला सबसे बड़ा संस्थान है। अकुरीयर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय छात्र विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं-  सामाजिक विज्ञान, शिक्षा, कानून, व्यावसायिक चिकित्सा, नर्सिंग, प्राकृतिक संसाधन विज्ञान, और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • बिफ्रोस्ट यूनिवर्सिटी:- बिफ्रोस्ट यूनिवर्सिटी, आइसलैंड की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉ और सोशल साइंसेज में माहिर है। बिफ्रोस्ट यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम भी कराती है, जिससे दुनिया भर के छात्रों को आइसलैंड की शिक्षा का लाभ मिलता है। 
  • आइसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स:- आइसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यह आइसलैंड की एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जो विश्वविद्यालय स्तर की कला डिग्री प्रदान करती है। डिज़ाइन & आर्किटेक्चर, फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, थिएटर और डांस और आर्ट एजुकेशन ये पांच विभाग हैं जहां से छात्र अपनी डिग्री ले सकते हैं। 

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

आइसलैंड में पढ़ाई करने के लिए योग्यता

यदि आप भारतीय छात्र हैं और Iceland ki Top Universities में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्लिखित योग्यता होनी आवश्यक है-

  • बैचलर्स डिग्री करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) में करनी अनिवार्य है।
  • मास्टर्स डिग्री करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री करनी अनिवार्य है।
  • पीएचडी करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री करना आवश्यक है।
  • Iceland ki Top Universities में पढ़ाई करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के मार्क्स अनिवार्य माने जाते हैं।

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आइसलैंड में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया

Iceland ki Top Universities में प्रवेश लेने के लिए कोई एडमिशन पोर्टल नहीं है। आवेदन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कंसल्ट कर सकते हैं।

कोर्स चुनें:- पहला स्टेप उस कोर्स का चयन करना है जिसमे आप पढ़ाई करना चाहते हैं। उस कोर्स की पूरी जानकारी प्राप्त करें जैसे- सिलेबस, समय अवधि, करियर स्कोप, वह कोर्स कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटी।  

योग्यता चेक करें:- दूसरा स्टेप है योग्यता की जाँच करना की जिस कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके लिए आप योग्य है या नहीं। इसके बाद एडमिशन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करें।

आवेदन फॉर्म भरें:- Iceland ki Top Universities और कोर्स के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना है। प्रवेश के लिए कोई आवेदन पोर्टल नहीं है, इसलिए आपको यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। यहां बताया गया है कि आप आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते हैं:-

  • यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • एडमिशन टैब पर क्लिक करें, यह आपको दूसरे Page पर ले जायेगा। 
  • अपना ईमेल भरें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। 
  • अब आपको अपनी निजी जानकारी और एजुकेशन डिटेल्स भरनी होंगी।
  • यदि आपके पास जॉब अनुभव है तो आप उसे भी जोड़ सकते हैं।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज

Iceland ki Top Universities में पढ़ाई करने के लिए नीचे आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

  • हाइ स्कूल की मार्कशीट की कॉपी
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेटस 
  • कम्पलिट एप्लिकेशन फॉर्म
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जेसे IELTS/TOEFL 
  • फाइनेंशियल स्थिरता साबित करने के लिए दस्तावेज
  • एजुकेशनल क्रेडेंशियल मैनेजमेंट
  • छात्रवृत्ति दस्तावेज
  • मास्टर्स के लिए GMAT/GRE
  • LORs
  • पोर्टफोलियो
  • रिज्यूमे
  • SOP
  • निबंध

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

FAQs

क्या आइसलैंड में यूनिवर्सिटी परिसर में आवास उपलब्ध है?

हां, यूनिवर्सिटी परिसर में आवास की सुविधा उपलब्ध है लेकिन सीट सीमित होती हैं, अधिकांश छात्र ऑफ-कैंपस आवास या किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं।

क्या आइसलैंडिक भाषा सीखना अनिवार्य है?

नहीं, यदि आपका कोर्स अंग्रेजी में है तो आइसलैंडिक भाषा सीखना अनिवार्य नहीं है।

क्या आइसलैंड में पढ़ाई के लिए IELTS/TOEFL जरूरी है?

हां, सभी विश्वविद्यालयों को अंग्रेजी दक्षता परीक्षा की आवश्यकता है।

क्या हमें आइसलैंड विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए LOR की आवश्यकता है?

हां, LOR एडमिशन के लिए होना अनिवार्य है।

क्या अंतरराष्ट्रीय छात्र अध्ययन के दौरान आइसलैंड में काम कर सकते हैं?

जी हाँ, आइसलैंड में अंतरराष्ट्रीय छात्र हफ्ते में 15 घंटे तक काम भी कर सकते हैं।


क्या आइसलैंड पढ़ाई के लिए अच्छा है?

आइसलैंड के विश्वविद्यालय न्यूनतम या बिना किसी ट्यूशन फीस के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। 


आइसलैंड में स्टूडेंट कितना कमा सकता है?

आइसलैंड में सुपरमार्केट, स्टोर, रेस्तरां और कई घरेलू सेवा नौकरियों में बुनियादी नौकरियों के लिए औसत वेतन 20,000 आईएसके और 30,000 आईएसके तक है। 

उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको Iceland ki Top Universities के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप भी Iceland ki Top Universities से पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट से संपर्क करें और अपना फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*