IBSAT Exam Date 2024: 28 और 29 दिसंबर को होगी परीक्षा, देखें एग्जाम पैटर्न

1 minute read
IBSAT Exam Date 2024

IBSAT Exam Date 2024: ICFAI फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन (IFHE) की ओर से ICFAI बिज़नेस स्टडीज़ एप्टीट्यूड टेस्ट (IBSAT) के लिए एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं। IFHE द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 28 और 29 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम से पहले IFHE के द्वारा इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगाी। IBSAT के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

IBSAT Exam Date 2024 – IBSAT परीक्षा तिथियां

इस एग्जाम की अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो नीचे टेबल से माध्यम से दी गई है-

महत्वपूर्ण आयोजनमहत्वपूर्ण तिथियां
IBSAT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट1 जुलाई 2024
IBSAT के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेटदिसंबर 2024 (संभावित)
IBSAT एडमिट कार्डदिसंबर 2024 (संभावित)
IBSAT एग्जाम डेट्स28 और 29 दिसंबर 2024

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

IBSAT के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

IBSAT के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1 – ICFAI बिज़नेस स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2 – होमपेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – अब आवेदन करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • स्टेप 4 – इसके बाद अंत में IBSAT एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • स्टेप 5 – एक बारी फीस भरने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6 अब आवेदन फॉर्म को सेव करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

IBSAT के लिए एग्जाम पैटर्न

IBSAT के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सेक्शंसटोटल क्वेश्चन
वर्बल एबिलिटी (VA)50
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (RC)30
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)30
डेटा एडिक्वेसी/ सफिशिएंसी व डेटा इंटरप्रिटेशन (DA/ DI)30
टोटल140

यह भी पढ़ें: AFCAT 2 Exam Date: 9 से 11 अगस्त को होगी परीक्षा, यह है एग्जाम पैटर्न

उम्मीद है कि IBSAT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*