G20 GK Questions In Hindi: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं G20 से सम्बंधित सवाल, एक क्लिक में पाएं सारे जवाब

2 minute read
G20 GK Questions In Hindi
G20 GK Questions In Hindi

G20 GK Questions In Hindi: G-20 की स्थापना 1999 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने और संबंधित नीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से की गई थी। भारत जी-20 का संस्थापक सदस्य है। भारत के लिए, G20 की अध्यक्षता “अमृतकाल” की शुरुआत का भी प्रतीक है, जो 15 अगस्त 2022 को इसकी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से शुरू होने वाली 25 वर्ष की समय है। ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी (G20) अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक (international economic) सहयोग का प्रमुख मंच है। आपको बता दें कि, भारत के पास 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता है।  

जैसा कि G20 के विषय में सभी कोई जानकारी होगी ही लेकिन कुछ चीजें हमें नहीं पता होती है, अगर आप भी कर रहे हैं कम्प्टीवीव एग्जाम की तैयारी तो, आगामी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करने के लिए G20 और इसके शिखर सम्मेलनों से जुड़ें महत्वपूर्ण Gk Questions In Hindi को अपनी तैयारी में जरूर शामिल करना चाहिए। 

प्रश्न 1. G20 की स्थापना कब हुई थी?

(A) 20 सितंबर 1995(B) 26 सितंबर 1999
(C) 05 सितंबर 1985(D) 10 सितंबर 2000

प्रश्न 2. भारत इस वर्ष G-20 किस वार्षिक शिखर सम्मेलन 2023 को आयोजित कर रहा है?

(A) 15वाँ(B) 20वाँ
(C) 18वाँ(D) इनमें से कोई नहीं  

प्रश्न 3. निम्न में G20 सम्मेलन में कितने सदस्य देश शामिल होते हैं?

(A) 19 देश और 1 यूरोपियन यूनियन(B) 15 देश और 3 यूरोपियन यूनियन
(C) 20 देश और 5 यूरोपियन यूनियन(D) इनमें से कोई 

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन सा शहर 2023 में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है?

(A) ब्रिस्बेन(B) ओसाका
(C) अंताल्या(D) भारत

प्रश्न 5. निम्न में से कौन सा शहर LOGISEM – 23 – राष्ट्रीय रसद प्रबंधन सेमिनार की मेजबानी कर रहा है?

(A)  नई दिल्ली(B)  मुंबई
(C) पणजी(D) गुवाहाटी

प्रश्न 6. भारत में ‘महिला 20 शिखर सम्मेलन’ का मेजबान कौन सा राज्य रहा है?

(A) तमिलनाडु(B) ओडिशा
(C) जम्मू और कश्मीर(D) इनमें से कोई

प्रश्न 7. G20, या ग्रुप ऑफ ट्वेंटी है?

(A) अंतरराष्ट्रीय मंच(B) राष्ट्रीय मंच
(C) ये सभी(D) राज्य मंच 

प्रश्न 8. भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी 20 सम्मेलन 2023 की थीम क्या है?

(A) ‘वसुधैव कुटुंबकम’ या ‘एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य’ है(B) जीवन एक है
(C) जीवन और पर्यावरण (D) वसुधैव कुटुंबकम और मानव

प्रश्न 9. 2022 में G-20 के किस वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की गई?

(A) 14वें(B) 18वें
(C) 15वें(D) 17वें

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से चारों देश कौन से है, जो G-20 के सदस्य हैं?

(A) ब्राज़ील, ईरान, सऊदी अरब और वियतनाम(B) इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया
(C) अर्जेंटीना, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की(D) ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया और न्यूज़ीलैंड

प्रश्न 11. निम्न में से दिसंबर, 2021 में G20 की अध्यक्षता की थी?

(A) जापान(B) ब्राज़ील
(C) इंडोनेशिया(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12. G20 का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कनाडा(B) मेक्सिको 
(C) इंडोनेशिया(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13. G-20 2023 में कितने देश शामिल हैं?

(A) 19 अलग-अलग देश(B) 20 अलग-अलग देश
(C) 10 अलग-अलग देश(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. G-20 सम्मेलन 2023 का अध्यक्ष कौन है?

(A) श्रीमति द्रौपदी मुर्मू (B) अमित शाह
(C)  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 15. निम्नलिखित में कौन से देश g20 में भाग नहीं ले रहे हैं?

(A) 19 अलग-अलग देश(B) 20 अलग-अलग देश
(C) 10 अलग-अलग देश(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 16. जी20 का पूरा नाम क्या है?

(A) ग्रुप 20(B) ग्रुप ऑफ 20
(C) ये दोनों(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 17. जी20 कौन कौन देश नहीं होंगे शामिल? 

A) साउथ अफ्रीका, तुर्किये, इटली, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्राजील, अर्जेंटीना (B)  साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, इटली, ब्राजील, इंडोनेशिया, इराक
(C) ये दोनों(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18. निम्नलिखित में G20 की शुरुआत हुई थी?

(A) G5 के रूप में(B) G7 के रूप में
(C) G20 के रूप में(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19. G20 शिखर सम्मेलन 2021 निम्न में से कहाँ हुआ था?

(A) रोम, इटली(B) अर्जेंटीना
(C) अमेरिका(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 20. G20 का पहला शिखर सम्मेलन निम्न जगहों में से कब और कहां आयोजित हुआ था?

(A) 2018 में अर्जेंटीना (ब्यूनस आयर्स)(B) 1998 में यूके (लंदन)
(C) 2008 में अमेरिका (वाशिंगटन)(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 21. G20 मंच का सबसे बड़ा मकसद क्या है?

(A) आर्थिक सहयोग(B) खेलों को बढ़ावा देना 
(C) गरीबी मिटाना (D) पर्यावरण 

प्रश्न 22. G20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कहां आयोजित किया जाएगा?

(A) राष्ट्रपति भवन(B) कनॉट प्लेस (CP) 
(C) प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 23. G20 सम्मेलन 2021 की अध्यक्षता थी? 

(A) इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने(B) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 
(C) मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर ने(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 24. G20 शिखर सम्मेलन कितने समय के अंतराल पर आयोजित किया जाता है?

(A) 10 वर्ष(B) 1 वर्ष
(C) 12 वर्ष(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 25. G20 सम्मेलन की प्रथम बैठक कहां पर आयोजित की गई थी?

(A) इटली में(B) भारत में
(C) अमेरिका के वाशिंगटन में(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तरमाला –

1.(B) 2. (B) 3. (A)4. (D)5. (A)6. (A) 7. (A) 8. (A) 9. (D) 
10. (C)11. (C)12. (C)13. (A)14. (C)15. (A)16. (B)17. (A)18. (B)
19. (A) 20.(C)21 . (A) 22 . (C) 23. (A)24. (B)25. (C)  

सम्बंधित आर्टिकल

G20 Summit 2023 Schedule : जानिए 18वें G20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली 2023 का कार्यक्रम

What Was The Primary Reason For The Establishment Of G20 : जी20 की स्थापना क्यों की गई थी?

G20 Summit 2023 Participating Countries : जानिए कौन- कौन सदस्य हैं आमंत्रित और शामिल देशों के नाम 

G20 UPSC in Hindi | G20 शिखर सम्मेलन क्या है और यह कैसे काम करता है?

G20 Members : जी20 में शामिल देशों के नाम क्या हैं?

G20 Delhi Guidelines : जानिए शहर में प्रतिबंध और सेवाओं से जुड़े दिशानिर्देश

उम्मीद है, G20 GK Questions In Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*