फेर से बचना मुहावरे का अर्थ (Fer se Bachana Muhavare Ka Arth) किसी कठिन स्थिति या परेशानी से बचना होता है। जब कोई व्यक्ति पहले से ही किसी समस्या से बचता रहा हो और बाद में भी बचाव की स्थिति जारी रहती है तो ऐसी स्थिति में फेर से बचना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप फेर से बचना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
फेर से बचना मुहावरे का अर्थ क्या है?
फेर से बचना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Fer se Bachana Muhavare Ka Arth) किसी कठिन स्थिति या परेशानी से बचना होता है।
फेर से बचना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
फेर से बचना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- सीमा एक बार संकट में आ गई थी लेकिन उसकी सूझबूझ ने उसे फेर से बचा लिया।
- राकेश के साथ पहले भी धोखाधड़ी की कोशिश की गई लेकिन उसने अपनी समझदारी से इस बार भी फेर से बचने का काम किया है।
- महिमा की मां ने उसे बड़े संकट के फेर से बचा लिया है।
- कृतिका की दोस्त ने फेर से बचने के लिए उसकी मदद मांगी लेकिन उसने साफ मना कर दिया।
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से फेर से बचना मुहावरे के बारे में पूछा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको फेर से बचना मुहावरे का अर्थ (Fer se Bachana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।