इंजीनियर किसी भी समाज या राष्ट्र की उन्नति और विकास का प्रतीक होते हैं, इनके कौशल और ज्ञान से ही समाज को प्रगति पथ की ओर अग्रसित किया जा सकता है। हर इंजीनियर का केवल एक ही सपना होता है कि वो अपने समाज को विकसित और समृद्धशाली समाज बनाए, सही मायनों में इंजीनियर के बिना हमारी आधुनिक दुनिया की कल्पना करना असंभव है। इंजीनियर के संघर्षों और इनकी कारीगरी को सम्मानित करने के लिए हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को महान इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर आपको इस ब्लॉग में इंजीनियर्स डे पर शायरी (Engineers Day Shayari in Hindi) पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आप में इंजीनियर्स के प्रति सम्मान के भाव को प्रकट करेंगी।
This Blog Includes:
अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) क्यों मनाया जाता है?
आधुनिक युग में भारत राष्ट्र के एक महान इजीनियर एम विश्वेश्वरैया के बांध, जलाशयों और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण आदि में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाता है। उनके इन्हीं महान योगदान के सम्मान में, उन्हें वर्ष 1955 में भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था। राष्ट्र निर्माण में समर्पित इंजीनियर्स को सम्मानित करने के उद्देश्य से ही इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें : इंजीनियर्स की प्रेरणा और उपलब्धि की कहानियां बयां करते अनमोल विचार
इंजीनियर्स डे पर शायरी – Engineers Day Shayari in Hindi
इंजीनियर्स डे पर शायरी (Engineers Day Shayari in Hindi) कुछ इस प्रकार है-
“विकास की गाड़ी का मुख्य इंजन इंजीनियर ही होता है
जो लोगों की जिम्मेदारियों का बोझ अपने कंधों पर ढोता है…”
-मयंक विश्नोई
“दिन-रात एक करके जिसने मुझे रास्ता दिखाया है
वो इंजीनियरिंग ही है जिसने मुझे मुझसे मिलाया है…”
-मयंक विश्नोई
“बदली-बदली अब तक़दीर नज़र आ रही है
इंजीनियरिंग में जवानी की तस्वीर नज़र आ रही है…”
-मयंक विश्नोई
“विश्व का विकास इन्हीं के श्रम, इन्हीं के हाथों होता है
एक अभियंता ही राष्ट्र की उन्नति के सपने सजोता है…”
-मयंक विश्नोई
“इंजीनियर्स ही हैं निशान सदा विकास के विस्तार का
इंजीनियर्स ही हैं पहचान सदा ज्ञान और विज्ञान का…”
-मयंक विश्नोई
यह भी पढ़ें : Engineers Day Poem in Hindi : इंजीनियर्स को समर्पित कुछ कविताएँ
सिविल इंजीनियर पर शायरी – Civil Engineer Shayari in Hindi
सिविल इंजीनियर पर शायरी (Civil Engineer Shayari in Hindi) के माध्यम से आप उनके संघर्षों को सम्मानित कर पाएंगे। सिविल इंजीनियर पर शायरी (Civil Engineer Shayari in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं;
“ख्वाबों को कल्पना से जमीं पर साकार करता है
सिविल इंजीनियर ही इंसानी सोच का विस्तार करता है…”
-मयंक विश्नोई
“गर्व से सम्मान करो आप अपने इंजीनियर्स पर
जो ज़िंदगी खपा देते हैं, सुविधाओं के प्रचार पर…”
-मयंक विश्नोई
“सिविल इंजीनियरिंग ने मेरी कला को निखार दिया
आज मेरा जो वजूद है, उसकी इकलौती वजह इंजीनियरिंग है…”
-मयंक विश्नोई
“सिविल इंजीनियर ही समाज को नया स्वरुप देता है
सिविल इंजीनियर ही समय पर सुविधाओं का रूप लेता है…”
-मयंक विश्नोई
“जो देश अपने इंजीनियर्स को सम्मान नहीं देता
वो देश कभी भी अपनी विकास यात्रा को पूरा नहीं कर सकता है…”
-मयंक विश्नोई
यह भी पढ़ें : Engineers Day : 15 सितंबर के दिन ही क्यों मनाया जाता है इंजीनियर्स डे?, जानें थीम, इतिहास और महत्व
इंजीनियर पर शायरी – Shayari on Engineer
इंजीनियर पर शायरी (Shayari on Engineer) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप उनके संघर्षों को सम्मानित करने के लिए प्रयोग में ला सकेंगे;
“ज्ञान और विज्ञान आपको सपने देखने के काबिल बनाता है
तो वही अभियंता दिवस आपके सपनों को पंख लगाता है…”
-मयंक विश्नोई
“अभियंता दिवस का मकसद है आपके ज्ञान को बढ़ाना
अभियंता दिवस का मकसद है इंजीनियर्स को उचित सम्मान दिलाना…”
-मयंक विश्नोई
“आसान नहीं होता यूँ ही इंजीनियर हो जाना
इस जिम्मेदारी के लिए ज़िंदगी भर खुद को तपाना पड़ता है…”
-मयंक विश्नोई
“इंजीनियर्स ही होते हैं आधुनिकता के सच्चे सिपाही
जिनके मजबूत कंधों पर सपनों का इंफ्रास्ट्रक्चर टिका होता है…”
-मयंक विश्नोई
“जिनके नक़्शे क़दम पर चलकर आधुनिकता अमर हो जाती है
उन इंजीनियर्स के प्रखर ज्ञान से ही मानवता सफल हो पाती है…”
-मयंक विश्नोई
यह भी पढ़ें : Engineer Day Kab Manaya Jata Hai : इंजीनियर्स डे कब मनाया जाता है?
शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल
Ahmad Faraz Shayari | Mohsin Naqvi Shayari |
Daagh Dehlvi Shayari | Anand Narayan Mulla Shayari |
Bismil Azimabadi Shayari | Abroo Shah Mubarak Shayari |
आशा है कि आप इस ब्लॉग में इंजीनियर्स डे पर शायरी (Engineers Day Shayari in Hindi) पढ़ पाए होंगे। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।