Dushyant Kumar Quotes in Hindi : पढ़िए दुष्यंत कुमार जी के अनमोल विचार, जो कर देंगे आपको प्रेरित

1 minute read
Dushyant Kumar Quotes in Hindi

समाज में समय-समय पर कई ऐसे महापुरूष हुए है, जिन्होंने समाज उत्थान किया है। ऐसे महापुरूषों ने सीमाओं से परे जाकर समाज में व्याप्त हर कुरीति का प्रखरता से विरोध किया है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को उन समाज सुधारकों के विचारों को अवश्य पढ़ लेना चाहिए, जिनके बारे में पढ़कर विद्यार्थी उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। विश्व को मार्गदर्शित करने वाले समाज सुधारकों में से एक ‘दुष्यंत कुमार भी हैं। जिन्होंने अपने अथक प्रयासों और अविरल ज्ञान से विश्व को प्रेरित किया और समाज को एक नई दिशा दिखाई। Dushyant Kumar Quotes in Hindi के माध्यम से आप दुष्यंत कुमार के विचार पढ़ें जा सकते हैं, जो आपको सदा प्रेरित करेंगे। जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

कौन थे दुष्यंत कुमार?

Dushyant Kumar Quotes in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको दुष्यंत कुमार के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। हिन्दी साहित्य की अनमोल मणियों में से एक बहुमूल्य मणि कवि दुष्यंत कुमार जी भी थे, दुष्यंत कुमार एक लोकप्रिय हिंदी ग़ज़लकार भी थे। उनकी कविताएं सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के प्रति प्रखरता से जागरूकता फैलाती थी, जो कि आज के समय में बेहद प्रासंगिक हैं। दुष्यंत कुमार का जन्म 1 सितंबर 1933 को, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के राजपुर नवादा में हुआ था।

दुष्यंत कुमार जी का मूल नाम दुष्यंत कुमार त्यागी थी, उन्होंने दसवीं कक्षा से ही कविताएं लिखना शुरू कर दिया था। अपने लेखन के आरंभिक दिनों में दुष्यंत कुमार जी ने “परदेशी” नाम से, अपनी कालजयी रचनाओं को समाज के लिए समर्पित किया था। यूँ तो दुष्यंत कुमार जी का लेखन कविता, नाटक, एकांकी, उपन्यास सदृश विधाओं में एकसमान था, लेकिन उनके द्वारा लिखित ग़ज़लों ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाने का काम किया। ‘हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं’ जैसी उनकी अभिव्यक्ति संसद से सड़क तक गूँजती है और आम आदमी उनमें अपनी आवाज़ की तलाश कर पाता है।

दुष्यंत कुमार जी की महान रचनाओं को संग्रहित करने के लिए ‘दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय’ के निर्माण किया गया। इसके साथ ही उनके सम्मान में भारत सरकार द्वारा उनके नाम की डाक टिकट भी जारी की गयी। एक महान व्यक्तित्व वाले आशावादी कवि और ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार जी मात्र 42 वर्ष की आयु में 30 दिसम्बर 1975 को सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए।

यह भी पढ़ें: Dushyant Kumar ki Kavitayen: पढ़िए दुष्यंत कुमार की वो महान कविताएं, जो आपका परिचय साहित्य के सौंदर्य से करवाएंगी

टॉप 10 Dushyant Kumar Quotes in Hindi

टॉप 10 Dushyant Kumar Quotes in Hindi निम्नवत हैं, दुष्यंत कुमार के विचार सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-

  1. “एक जंगल है तेरी आंखों में, मैं जहां राह भूल जाता हूँ। तू किसी रेल-सी गुजरती है, मैं किसी पुल-सा थरथराता हूँ।”
  2. “कट चुके जो हाथ उन हाथों में तलवारें न देख। रोजनों को देख दीवारों में दीवारें न देख।”
  3. “अब यकीनन ठोस है धरती हकीकत की तरह, यह हक़ीक़त देख लेकिन खौफ़ के मारे न देख।”
  4. “जो हुआ वो बीत गया, आने वाला है नया, ख़ुद को वक़्त के हवाले कर, ज़िन्दगी है न जंग।”
  5. “ये नज़र है कि कोई मौसम है, आज मेरा साथ दो वैसे मुझे मालूम है तू बिछड़ जाएगा।”
  6. “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।”
  7. “हवाओं से बातें करना भी ज़िन्दगी है, ज़रूरी नहीं हर पल किसी का हाथ थामे रहना।”
  8. “नज़रें मिलाकर कहना ही ज़रूरी नहीं, ख़ामोशी भी बहुत कुछ बयां कर देती है।”
  9. “खुद को तलाशने का सफर जारी है, ज़िन्दगी की किताब का आखिरी पन्ना अभी बाकी है।”
  10. “हर शख्स एक कहानी है, उसे समझने के लिए ख़ुद को किताब बनना पड़ता है।”

विद्यार्थियों के लिए दुष्यंत कुमार के अनमोल विचार

दुष्यंत कुमार के विचार विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नई दिशा दिखाने का कार्य तो करेंगे ही, साथ ही शिक्षा के महत्व के बारे में छात्रों को समझाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Dushyant Kumar Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  1. “शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है, जो अंधकार को मिटा देता है।”
  2. “शिक्षा ही वह शक्ति है, जो हमें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है।”
  3. “शिक्षा ही हमें एक अच्छे नागरिक और जिम्मेदार इंसान बनाती है।”
  4. “खुद को पहचानो, क्योंकि तुम एक अनमोल रत्न हो।”
  5. “अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करो।”
  6. “अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कभी हार मत मानो।”
  7. “पढ़ो, लिखो, सीखो, समझो और दुनिया को बदलने का संकल्प लो।”
  8. “तुम एक अनमोल रत्न हो, अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानो।”
  9. “अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करो, और कभी हार मत मानो।”
  10. “सत्य और न्याय के लिए लड़ो और एक बेहतर समाज का निर्माण करो।”

Dushyant Kumar Motivational Quotes in Hindi

Dushyant Kumar Quotes in Hindi आपके लिए एक प्रेरणा का काम करेंगे। दुष्यंत कुमार के विचार निम्नलिखित हैं-

  • “जीवन में संघर्ष होना स्वाभाविक है।”
  • “संघर्षों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे सीखना चाहिए।”
  • “संघर्षों से जीतकर ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं।”
  • “ख्वाबों को उड़ान दो, ज़िन्दगी पंछी है, टूटे पर नहीं, हौसलों से चलती है।”
  • “संघर्षों से घबराना मत, ज़िन्दगी है जंग, लड़कर जीतना ही असल मज़ा है।”

दुष्यंत कुमार के सामाजिक विचार

Dushyant Kumar Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको दुष्यंत कुमार के सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • “ख़ास सड़कें बंद हैं तब से मरम्मत के लिए, ये ज़िन्दगी भी क्या है कुछ रास्ते बंद पड़े।”
  • “हम किसी रेल की पटरी से जुड़े हैं, ज़िन्दगी बेधड़क दौड़ती है, एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक।”
  • “आज वीरान अपना घर देखा, ख़ुद को अजनबी सा पाया, कौन था मैं जिसे भुला बैठा, कौन हूँ मैं जो रह गया।”
  • “अपने आसपास के लोगों की मदद करो और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाओ।”
  • “कमज़ोरियाँ छिपाना नहीं ज़रूरी, उन्हें स्वीकारना भी इंसान बनाता है।”
  • “दर्द का एहसास ज़रूरी है, शायद खुशियों की क़दर हो जाए।”

Dushyant Kumar Quotes in English 

Dushyant Kumar Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Dushyant Kumar Quotes in English भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • “You are a hidden gem, discover the light within.”
  • “Fly your dreams, life is a bird, It doesn’t fly with broken wings, but with determination.”
  • “Recognize yourself, find yourself within, You are a precious gem, spread out in the world.”
  • “Learn to fight the winds, don’t fear darkness, Keep the spark of hope alive, smile in every moment.”
  • “Don’t fear struggles, life is a battlefield, The real fun is in winning by fighting.”
  • “Every moment is a new dawn, fill it with joy.”
  • “There’s a forest in your eyes, where I lose my way. You pass like a train, I tremble like a bridge.”
  • “Love doesn’t need words, eyes speak, what words can’t do.”
  • “Silence can speak volumes too, not everything needs to be said.”

आशा है कि Dushyant Kumar Quotes in Hindi के माध्यम से आपको दुष्यंत कुमार जी के विचारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जो कि आपको सदा प्रेरित करेगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*