DU UG Admission 2023: स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड 2 शेड्यूल हुआ रिलीज़, आज खुल रहा है अपग्रेड ऑप्शन

1 minute read
DU UG Admission 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स 2023-24 के लिए स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड -II में एडमिशन के लिए प्रोग्राम की घोषणा की है। शेड्यूल के अनुसार, केवल स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी केटेगरी के लिए अपग्रेड विंडो आज यानि 2 सितंबर (शाम 5:00 बजे) से शुरू होगी और 3 सितंबर, 2023 की शाम 4:59 बजे तक जारी रहेगी।

कोई भी कैंडिडेट DU UG स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड की जांच कर सकता है। 2 शेड्यूल 2023 https://admission.uod.ac.in/ पर। विस्तृत प्रोग्राम के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय 4 सितंबर, 2023 को स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड- II रिजल्ट घोषित करेगा।

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 4 सितंबर से 5 सितंबर, 2023 तक स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी केटेगरी में आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी। कैंडिडेट को स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड II में एलोटेड सीट पर एडमिशन लेना अनिवार्य है। स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड-II में एलोटेड सीट को स्वीकार करने में विफलता पर कैंडिडेट का पिछले राउंड यानी स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड 1 में आवंटित सीट का दावा रद्द हो जाएगा।

DU UG Admission 2023: स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड 2 का यह है शेड्यूल

केवल स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी केटेगरी के लिए अपग्रेड विंडो2-3 सितंबर 2023
स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा राउंड-II में एलॉटमेंट की घोषणा4 सितंबर (5:00 PM)
कैंडिडेट्स के लिए स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी केटेगरी में एलोटेड सीट “स्वीकार” करने की डेट4 सितंबर (5:00 PM) से 5 सितंबर (4:59PM)
कॉलेजों को ऑनलाइन एप्लीकेशंस को वेरीफाई और अप्रूव करने की डेट5 सितंबर (10:00AM) से 6 सितंबर (4:59PM)
कैंडिडेट्स द्वारा एडमिशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करने की लास्ट डेट7 सितंबर (4:59PM)

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*