महाराजा अग्रसेन कॉलेज: जानिए DU के इस कॉलेज का इतिहास और यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
महाराजा अग्रसेन कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज में से एक महाराजा अग्रसेन कॉलेज  को माना जाता है। महराजा अग्रसेन दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में स्थित एक कॉलेज है। महाराजा अग्रसेन  कॉलेज को उसकी बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। महाराजा अग्रसेन कॉलेज विभिन्न UG और PG कोर्सेज में पढ़ाई कराता है। इस कॉलेज और वहां पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए महाराजा अग्रसेन कॉलेज के बारे में यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें।

स्थापना वर्ष 1994 
यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी 
वेबसाइट https://mac.du.ac.in/About-MAC.php
प्रकार पब्लिक कॉलेज 
कैम्पस नॉर्थ कैम्पस 

महाराजा अग्रसेन कॉलेज का इतिहास

महाराजा अग्रसेन कॉलेज की स्थापना अग्रोहा नगर के राजा महाराज अग्रसेन के नाम पर की गई थी। इस कॉलेज को खोलने का उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना था। महाराजा अग्रसेन कॉलेज की स्थापना सन 1994 में की गई थी। इस कॉलेज का कैंपस नई दिल्ली में वसुंधरा एन्क्लेव में गणपति मंदिर मार्ग पर स्थित है और इसका क्षेत्रफल 10 एकड़ है। इस कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा ‘ए’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है, और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

महाराजा अग्रसेन कॉलेज को क्यों चुनें?

आपको निम्नलिखित कारणों से इस कॉलेज को चुनना चाहिए, जैसे कि-

  • यह दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों में से एक है।
  • यह कॉलेज बहुत साधारण फीस में बहुत अच्छी शिक्षा देता है।
  • इस कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर बहुत ही अच्छे माने जाते हैं।
  • महाराजा अग्रसेन के नाम के कारण वहां से पढ़ने के बाद आपको किसी अच्छे संस्थान में नौकरी मिलने की संभावनाए बहुत बढ़ जाती हैं।
  • इस कॉलेज से पढ़ने के बाद आपके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।

महाराजा अग्रसेन कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

विभिन्न संस्थाओं द्वारा इस कॉलेज को निम्नलिखित रैंकिंग्स दी गई है-

संस्था रैंकिंग 
NIRF 81 
आउटलुक 27 
इंडिया टुडे 29 

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस

कोर्स औसत सालाना फीस (INR)
BA Hons13,000-14,000 
MA14,530-16,000
BA14,160-16,000
BSc Hons 19,800-21,000
B.COM (Hons)  14,000-15,000 
MSc 16,170-18,000
BSc 19,490-21,000

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

महाराजा अग्रसेन में एडमिशन की प्रक्रिया को हम निम्नलिखित हैडलाइन्स की मदद से समझ सकते हैं-

आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • किसी भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास  होना ज़रूरी है।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • किसी भी पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का मास्टर्स किया होना अनिवार्य है।
  • इस कॉलेज में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।

महाराजा अग्रसेन कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

  • इस कॉलेज में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  
  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पढ़न के लिए छात्रवृत्तियां

इस कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप्स इस प्रकार हैं:

  • Central Sector for scheme of scholarship for college and universities under NSP
  • Post Matric scholarship scheme for students with disabilities under NSP
  • Post Martric schemes for award of scholarships under LSDM workers welfare Fund under NSP
  • Merit-cum means scholarship for professional and technical courses CS under NSP
  •  Post Matric Scholarship- Arunachal Pradesh State Stipend Scheme under NSP
  • Vice-Chancellor’s Gold Medal for Physically Challenged students (DU)
  • Sitaram Jindal Foundation
  • World Brotherhood Organization Education Scholarship

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर नीचे दिए गए हैं-

टॉप रिक्रूटर्स

इस कॉलेज से छात्रों को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Wipro
  • Flipkart
  • Aon
  • TresVista
  • Larsen & Toubro
  • Moglix
  • PlanetSpark
  • Propacity
  • Equitas Small Finance Bank
  • Oyo 

महाराजा अग्रसेन कॉलेजमहाराजा अग्रसेन कॉलेज के उल्लेखनीय पूर्व छात्र

इस कॉलेज के कुछ उल्लेखनीय पूर्व छात्र इस प्रकार हैं:

नाम प्रोफ़ाइल 
शैकी सिंह रेसलर 
अंशुल तिवारी यूथ की आवाज़ के संस्थापक 
वरुण सिंह भाटी पैरा हाई जम्पर 
गीतांजलि बब्बर कट कथा संगठन की संस्थापक 
गौरव कपूर स्टैंड अप कॉमेडियन 

FAQs

महाराजा अग्रसेन कॉलेज की डीयू में रैंकिंग क्या है?

NIRF ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज को 81वे स्थान पर रखा है।

क्या महाराजा अग्रसेन एक सरकारी कॉलेज है? 

हाँ। यह कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है।  

क्या महाराजा अग्रसेन कॉलेज एक अच्छा कॉलेज है? 

यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है। NIRF ने 2023 की रैंकिंग में इस कॉलेज को 81वे स्थान पर रखा है।

उम्मीद है महाराजा अग्रसेन कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*