जीसस एंड मैरी कॉलेज एडमिशन 2024: जानिए DU के इस कॉलेज में क्यों पढ़ें और यहां पढ़ने के लिए कोर्स, योग्यता आदि

3 minute read
जीसस एंड मैरी कॉलेज

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज है जो कि DU के प्रमुख विमेंस कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। दिल्ली विश्वविधालय के साउथ कैंपस, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की अकादमिक स्टडीज के लिए DU के टॉप कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। इसके साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए फॉरेन लैंग्वेजस में फ्रेंच और स्पेनिश लैंग्वेजस के सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। 

आपको बता दें कि इस कॉलेज में ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा स्टोरी टेलिंग एंड साइकोड्रामा, इन्वेस्टमेंट एंड रिस्क मैनेजमेंट, ग्राफ़िक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग एंड सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग आदि जैसे जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्सेस भी कराएं जाते हैं। 

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) को NIRF द्वारा वर्ष 2023 में 38वीं रैंक प्राप्त हुई है। वहीं NACC द्वारा वर्ष 2023 में ‘A+’ ग्रेड मिली हैं जो किसी भी शिक्षण संस्थान को दी जाने वाली टॉप रैंकिंग होती हैं। इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता इसे दिल्ली विश्वविधालय के फेमस कॉलेजों में शामिल करती है। 

यही कारण है कि हर साल इस कॉलेज में देश-विदेश से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

स्थापना वर्ष वर्ष 1968
कॉलेज का नाम जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) 
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज B.Com (Hons.), B.A. (Hons.), B.A. Programme,  Bachelor of Elementary Education, Bachelor of Vocational Studies,  Short Term Courses 
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस साउथ कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर. सांद्रा जोसेफ़ 
NIRF रैंकिंग 38वीं 
NACC रैंकिंग 2023 ‘A+’ ग्रेड
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, एम्फीथिएटर, ICT, कंप्यूटर लैब, मेडिकल रूम, सेमिनार रूम, बैंक, ATM, पार्किंग     
कॉलेज का पताजीसस एंड मैरी कॉलेज, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021 
कॉलेज फोन नंबर+(91)-(011)-26110041, 26875400
कॉलेज फैक्स नंबर +(91)-(011)-24105466
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected]
प्रिंसिपल ईमेल आईडी  [email protected]
वेबसाइट www.jmc.ac.in
This Blog Includes:
  1. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) का इतिहास
    1. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) को क्यों चुनें?
  2. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  3. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) की रैंकिंग्स 2023
  4. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि
    1. अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
    2. पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज 
  5. JMC में ऐड ऑन सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट 
  6. जानिए जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) के अकादमिक विभाग के बारे में 
  7. जानिए जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) की सभी सोसाइटीज के बारे में 
  8. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  9. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  10. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  11. जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) के नोटेबल एलुमनाई
  12. FAQs 

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) का इतिहास

जीसस एंड मेरी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1968 में की गई थी। JMC का लक्ष्य युवा महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए सशक्त बनाना है। क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, न केवल इसलिए कि शिक्षा अन्य मानवाधिकारों की प्राप्ति की सुविधा प्रदान करती है, बल्कि इसलिए भी कि महिलाओं की शैक्षिक उपलब्धियों का परिवार के भीतर और पूरे समाज पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) को क्यों चुनें?

यहां स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • इस कॉलेज को ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद’ (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में ‘A+ ग्रेड’ मिली है। 
  • इस कॉलेज को ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ (NIRF) द्वारा वर्ष 2023 में 38वीं रैंक प्राप्त हुई है। 
  • इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए फॉरेन लैंग्वेजेस में जर्मन और स्पेनिश में ऐड ऑन शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, एम्फीथिएटर, ICT, हेल्थ प्रोग्राम और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • JMC में ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्सेस भी कराएं जाते हैं। 
  • DU के इस कॉलेज में भी स्टूडेंट्स की हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी दी जाती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां स्टूडेंट्स को NCC और NSS की ट्रेनिंग भी दी जाती है। 
  • यहां स्टूडेंट्स के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है, जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया है:-

  • कंप्यूटर लैब 
  • लाइब्रेरी 
  • एम्फीथिएटर
  • रिसर्च लैब 
  • ऑडियो विज़ुअल रूम 
  • ICT 
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • इंटर्नशिप सेल
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • बैंक 
  • ATM 
  • पार्किंग 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • इकोफ्रैंडली कैंपस 
  • फोटोकॉपी शॉप 
  • पार्किंग 

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) की रैंकिंग्स 2023

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:-

संस्था जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC)
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023  38वीं 
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) 2023 ‘A+’ ग्रेड

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि

यहां स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
B.A. (Hons.) Economics फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Hindi फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) English फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) History फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Philosophy फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Sociology फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Psychologyफुल टाइम 12th पास 3 साल 
Bachelor of Commerce (Hons.)फुल टाइम 12th पास 3 साल 
Bachelor of Science (Hons.) Mathematicsफुल टाइम 12th पास 3 साल 
Bachelor of Vocational Studiesफुल टाइम 12th पास 3 साल 

पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज 

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
M.A. Hindiफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 
M.A. Englishफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 

JMC में ऐड ऑन सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट 

इस कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए स्किल्स डेवलपमेंट से संबंधित शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज की सूची दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

सर्टिफिकेट कोर्सेज कोर्स फीस (INR)
Business Analytics16,000
Basics of Artificial Intelligence and Machine Learning for Beginners16,000
Mass Communication and Media Studies11,500
Digital Marketing & Social Media Advertising11,500
Camera & Photography11,500
Graphic Designings11,500
Financial Planning & Wealth Management11,500
Investment & Risk Management11,500
Work Psychology and Behavioral Communication11,500
Personal Effectiveness and Enrichment11,500
Storytelling and Psychodrama11,500
Spanish15,000
French15,000

जानिए जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) के अकादमिक विभाग के बारे में 

यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज के सभी अकादमिक विभागों की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

जानिए जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) की सभी सोसाइटीज के बारे में 

यहां इस कॉलेज की सभी सेंट्रल सोसाइटी की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • पोइट्री सोसाइटी 
  • इंग्लिश डिबेटिंग सोसाइटी
  • क्यूरियस: इंग्लिश क्विज सोसाइटी  
  • दास्तान: द आर्ट एंड आर्किटेक्चर सोसाइटी  
  • द एंटरप्रेन्योरशिप सेल सोसाइटी
  • सोशल एंटरप्राइज सोसाइटी 
  • इको: वेस्टर्न म्यूजिक सोसाइटी 
  • इक्वल अपॉर्चुनिटी सेल 
  • पैनोरमा: द फिल्म मेकिंग एंड फिल्म एप्रिसिएशन सोसाइटी 
  • फाइन आर्ट्स: पेंट एंड ब्रश सोसाइटी 
  • तरन्नुम: द इंडियन म्यूजिक सोसाइटी 
  • मॉडल यूनाइटेड नेशंस सोसाइटी 
  • कौल्ड्रोन: द इंग्लिश मैगज़ीन सोसाइटी 
  • कहकशा: हिंदी ड्रमैटिक्स सोसाइटी  
  • मंथन: हिंदी डिबेटिंग सोसाइटी 
  • पजल सोसाइटी
  • मरकेटस: द मार्केटिंग सोसाइटी 
  • द फोटोग्राफी सोसाइटी 
  • मुद्रा: वेस्टर्न डांस सोसाइटी
  • तरौबदौर: द इंग्लिश थिएटर सोसाइटी 

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को JMC में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है:-

  • JMC में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन CUET स्कोर और ‘ई-काउंसलिंग’ के आधार पर किया जाता है।
  • JMC में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
  • खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • वहीं Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और स्टूडेंट के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। 
  • आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन पॉलिसी के अनुसार, 50% पोस्ट ग्रेजुएशन सीटें DU स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होंगी, जबकि 50% सीटों पर एडमिशन CUET (PG) स्कोर के माध्यम से किया जाएगा। 

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।
  • आपको बता दें कि CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अलॉटमेंट किया जाता है।

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं:- 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • बैचलर डिग्री (PG कोर्स के लिए)
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 
  • आपको बता दें कि PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ UGC/NET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां के बारे में बताया जा रहा हैं-

  • The All India Oriental Bank Officers Association Scholarship
  • The M. Sethuraman Memorial Scholarship
  • The Geeta Chopra Memorial Scholarship
  • The V. Sankar Aiyar Memorial Scholarship
  • The Savitri Devi Memorial Prize

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। 

टॉप रिक्रूटर्स

  • TATA Consultancy Services
  • Deloitte
  • KPMG
  • Jaypee
  • AXA XL
  • Gyandhan
  • UBER 
  • The Oberoi
  • ITC Hotel

जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) के नोटेबल एलुमनाई

दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज के कुछ प्रमुख ख्याति प्राप्त नोटेबल एलुमनाई की सूची दी जा रही है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करके देश का नाम रौशन किया हैं-

नोटेबल एलुमनाई नाम कार्य क्षेत्र 
जस्टिस बी.वी. नागरत्ना भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 
प्रियंका गांधी वाड्रा भारतीय राजनीतिज्ञ 
नेहा धूपिया भारतीय फिल्म अभिनेत्री 
रकुल प्रीत सिंह भारतीय फिल्म अभिनेत्री 
प्राची तेहलान भारतीय नेटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी
राधिका मदान भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री
मृणालिनी शर्मा भारतीय मॉडल 
सुष्मिता मुखर्जी भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री
अम्बिका आनंद भारतीय जर्नलिस्ट 
संदली सिन्हा भारतीय फिल्म अभिनेत्री 

FAQs 

JMC में वर्ष 2023 के लिए एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

JMC में सभी UG और PG कोर्सेज के लिए एडमिशन NTA द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के आधार पर होता है। 

JMC की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1968 में की गई थी। 

जीसस एंड मैरी कॉलेज कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में स्थित है। 

क्या जीसस एंड मैरी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

JMC में कौन से कोर्सेज कराएं जाते है?

इस कॉलेज में मुख्य रूप से B.Com (Hons.), B.A. (Hons.), B.A. Programme,  Bachelor of Elementary Education और Bachelor of Vocational Studies जैसे टॉप कोर्सेज कराएं जाते हैं।  

आशा है कि आपको जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*