इहबास एडमिशन 2024: जानिए DU के इस इंस्टिट्यूट में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

1 minute read
इहबास

‘इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज’ (IHBAS) दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलेटेड इंस्टिट्यूट है। यह इंस्टिट्यूट न्यूरोलॉजी, क्लिनिकल साइकोलॉजी और मनोचिकित्सा जैसे कई स्पेशलाइजेशन में विभिन्न PG कोर्सेज ऑफर करता है। इहबास का उद्देश्य मेंटल हेल्थ अवेयरनेस, बिहेवियरल एंड अलाइड साइंसेज, न्यूरोसाइंसेज की स्टडी और रिसर्च को बढ़ावा देना और स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार करना हैं।

इहबास की टॉप टीचिंग फैलकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता इसे DU फेमस मेडिकल इंस्टिट्यूटस में शामिल करती है। यही कारण है कि हर साल इस इंस्टिट्यूट में भारत के सभी राज्यों से स्टूडेंट्स PG, M.Phil. और DM की स्टडी के लिए एडमिशन लेते हैं। अगर आप भी इस इंस्टिट्यूट में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो इहबास के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

इंस्टिट्यूट वर्ष 1993 | ऑटोनोमस 
मान्यता प्राप्त भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI)
एफिलिएटेडदिल्ली विश्वविद्यालय 
एडमिशन क्राइटेरिया एंट्रेंस बेस्ड 
एडमिशन मोड ऑनलाइन 
टॉप कोर्सेज PG, M.Phil. And DM 
IHBAS डायरेक्टर प्रोफ़ेसर. राजिंदर के धमीजा  
ऑफिशियल वेबसाइट ihbas.delhi.gov.in
IHBAS एड्रेस झिलमिल, दिलशाद गार्डन, दिल्ली- 110095 

इहबास का इतिहास 

‘इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज’ (IHBAS) की स्थापना वर्ष 1993 में की गई थी। इहबास का उद्देश्य  मेंटल हेल्थ अवेयरनेस, बिहेवियरल एंड अलाइड साइंसेज, न्यूरोसाइंसेज की स्टडी और रिसर्च को बढ़ावा देना और स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार करना हैं। इसके साथ ही प्रोफेशनल्स ग्रुपस को विकसित करके देश और दुनिया में अग्रणी बनना है।

इहबास में मिलने वाली सुविधाएं

यहां स्टूडेंट्स को इस इंस्टिट्यूट में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • लाइब्रेरी 
  • कैंटीन 
  • हॉस्टल 
  • ICT क्लास रूम 
  • ऑडिटोरियम 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • पार्किंग 
  • CCTV कैमरा 

इहबास में टॉप कोर्सेज और फीस

यहां स्टूडेंट्स के लिए इस इंस्टिट्यूट के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

कोर्सेज स्पेशलाइजेशनयोग्यताकोर्स ड्यूरेशन
Doctorate of Medicine (MD) PsychiatryMBBS डिग्री+ NEET PG एंट्रेंस एग्जाम  3 वर्ष 
Master of Philosophy (M.Phil.)Clinical Psychologyमान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/ यूनिवर्सिटी से M.A./M.Sc.डिग्री 55% अंकों के साथ 2 वर्ष 
Doctor of Medicine (DM)NeurologyMBBS डिग्री+ NEET PG एंट्रेंस एग्जाम  3 वर्ष

इहबास में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

आपको बता दें कि IHBAS में सभी मेडिकल कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन मोड से किया जाता है। यहां इहबास में एडमिशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं-

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध  ऑनलाइन एडमिशन लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब NEET PG रोल नंबर और पासवर्ड आदि फिल करें। 
  • इसके बाद अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और अकादमिक डिटेल्स फिल करें।  
  • अब निश्चित फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • सभी स्टेप्स कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट को अपने रजिस्टड मोबाइल नंबर और ईमेल पर कन्फर्मेशन मेसेज से रूप में एप्लीकेशन सबमिट होने की जानकारी प्राप्त होगी।

इहबास में पढ़ने के लिए आवश्यक योग्यता की आवश्यकता

इहबास में टॉप मेडिकल कोर्सेज की स्टडी के लिए सभी आवश्यक योग्यताओं के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया जा रहा है-

  • MD कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री के साथ ही NEET PG का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। 
  • M.Phil. कोर्स में एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/ यूनिवर्सिटी से M.A./M.Sc.की डिग्री के साथ 55% अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही एम.फिल में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। इस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया जाता है। 
  • DM कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री के साथ ही NEET PG का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 

इहबास में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है। जिसकी उन्हें एडमिशन के समय आवश्यकता होगी-

  • NEET PG  एडमिट कार्ड
  • NEET PG रिजल्ट स्कोर कार्ड और रैंक लेटर 
  • MBBS डिग्री 
  • M.A./M.Sc डिग्री 
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • फोटो आइडेंटिटी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय पता 
  • हस्ताक्षर 
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • प्रोविज़नल सीट अलॉटमेंट लेटर / कॉल लेटर 
  • मेडिकल फिटेनस सर्टिफिकेट
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर/लद्दाख का डोमिसाइल सर्टिफिकेट 
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से संबंधित कैंडिडेट्स के संबंध में एसटी कैटेगिरी सर्टिफिकेट

FAQs

IHBAS की फुल फॉर्म क्या है?

इहबास की फुल फॉर्म ‘इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज’ है। 

IHBAS की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

IHBAS की स्थापना वर्ष 1993 में की गई थी। 

क्या IHBAS में हॉस्टल फैसेलिटी है?

IHBAS में स्टूडेंट्स के लिए गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल की फैसेलिटी मौजूद है।  

इहबास में टॉप कोर्सेज कौनसे है?

बता दें कि Doctorate of medicine, Master of Philosophy और Doctor of Medicine इहबास द्वारा कराएं जाने वाले टॉप कोर्सेज है। 

क्या IHBAS, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

IHBAS, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड इंस्टिट्यूट है।

आशा है कि आपको इहबास के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस इंस्टिट्यूट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*