दिल्ली यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की बैठक में 5 साल के LLB प्रोग्राम, B Tech सहित अन्य कोर्सेज को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही DU ने Phd का एंट्रेंस एग्जाम CUET के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है।
CUET का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगी। DU में CUET से PhD में एडमिशन अगले एकेडमिक सेशन से होगा। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में यह पहली बार होगा जब Phd में एडमिशन रिटेन एंग्जाम और इंटरव्यू की जगह CUET के जरिये होगा।
एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में 5 साल के एलएलबी प्रोग्राम को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक बार काउंसिल की स्वीकृति नहीं मिली है। ऐसे में अलग से एग्जाम कराकर एडमिशन लेने पर भी विचार किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 5 साल के LLB कोर्स में इसी साल एडमिशन शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- DU se LLB Kaise Kare: जानिए इस कोर्स को करने के योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि
इस कोर्स को भी दी गई मंजूरी
एकेडमिक सेशन 2023-24 से इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) कोर्स स्टार्ट करने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। यह एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 4 वर्षीय कोर्स होगा। कुलपति ने बताया कि इससे पहले चल रहे एजुकेशनल प्रोग्राम्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोई भी कोर्स बंद नहीं किया जाएगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इस प्रकार हैः
- कैंडिडेट्स सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।
- एडमिशन के लिए अपने कोर्स के आधार पर लिंक चुनें और उस पर क्लिक करें।
- “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें।
- OTP प्राप्त करने के बाद वेरीफाई करें और आपको लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा।
- लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- आवेदन पत्र में जरूरी डिटेल सबमिट करें।
- दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब अपना आवेदन पत्र चेक करें और फीस सबमिट करें।
- एप्लीकेशन सबमिट करें और उसे डाउनलोड करें।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।