भीम राव अंबेडकर कॉलेज: जानिए DU के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
भीम राव अंबेडकर कॉलेज

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज है। DU के ईस्ट कैंपस, यमुना विहार, दिल्ली में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स और कॉमर्स विषयों की पढ़ाई के लिए DU के प्रमुख कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। बता दें कि भीम राव अंबेडकर कॉलेज DU के उन पांच कॉलेज में से एक है जिसमें बीए जर्नलिजम कराया जाता है। 

इसके साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए कुछ ऐड-ऑन शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। वहीं BRAC में शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज पर भी अधिक फोकस किया जाता है। इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैलकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता इसे DU के ईस्ट कैंपस के प्रमुख कॉलेजों में शामिल करती है।

यही कारण है की हर साल भीम राव अंबेडकर कॉलेज में देश के सभी राज्यों से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो भीम राव अंबेडकर कॉलेज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

स्थापना वर्ष वर्ष 1991
कॉलेज का नाम भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC)
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज B.A. (Hons.), B.A. Programme, B.Com. (Hons.), B. Com. And  B.A. (Hons.) Hindi Journalism and Mass Communication
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस ईस्ट कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर. आर.एन दुबे 
NACC रैंकिंग 2023 ‘B+’ ग्रेड
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, कंप्यूटर लैब, मेडिकल रूम, सेमिनार रूम, पार्किंग, ATM   
कॉलेज का पताभीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) मेन वज़ीराबाद रोड, यमुना विहार दिल्ली-11094 
कॉलेज फोन नंबर+91-11-22814126
कॉलेज फैक्स नंबर +91-11-22814747
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected]
एडमिशन ईमेल आईडी  [email protected]
वेबसाइट www.drbrambedkarcollege.ac.in
This Blog Includes:
  1. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) का इतिहास
  2. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) को क्यों चुनें? 
  3. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  4. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) की रैंकिंग्स 2023
  5. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि
  6. अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
  7. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 
  8. जानिए भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) के अकादमिक विभाग के बारे में 
  9. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  10. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में मिलने वाली छात्रवृत्तियां
  11. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  12. FAQs 

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) का इतिहास

डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) की स्थापना ‘भारत रत्न भीमराव अंबेडकर’ की जन्म शताब्दी के अवसर पर 8 फरवरी 1991 को की गई थी। यह दिल्ली विश्वविद्यालय का एक को-एजुकेशनल कॉलेज है और दिल्ली सरकार द्वारा 100% फंडेड है। इस कॉलेज ने अपनी स्थापना के बाद से ही एजुकेशनल और एक्स्ट्रा करिकुलर दोनों क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर अपनी निरंतर गति बनाए रखी है। 

बता दें कि BRAC को राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान, युवा मामले और खेल मंत्रालय, तमिलनाडु सरकार द्वारा पूरे भारत में फैले 12 केंद्रों में से एक के रूप में भी चुना गया है, जो समन्वयक के तहत युवा विकास में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन यूथ डेवलपमेंट (PGDYD) प्रदान करता है। इसके साथ ही कॉलेज ने वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘रजत जयंती’ मनाई है।

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) को क्यों चुनें? 

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • इस कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में “B+” ग्रेड प्राप्त हुई है। 
  • यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के ईस्ट कैंपस में आर्ट्स और कॉमर्स की स्टडी के लिए प्रमुख कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। 
  • इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए कई ऐड ऑन ‘शॉर्ट टर्म कोर्सेज’ भी कराएं जाते हैं। 
  • यह कॉलेज DU के उन पांच कॉलेज में से एक है जहां ‘बीए जर्नलिजम’ कराया जाता है। 
  • BRAC कॉलेज भारत के उन 12 केंद्रों में से एक हैं जहाँ एक वर्षीय ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन यूथ डेवलपमेंट (PGDYD)’ सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर किया जाता है। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, हेल्थ प्रोग्राम और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • DU के इस कॉलेज में भी स्टूडेंट्स की हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी दी जाती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • यहां स्टूडेंट्स को NCC और NSS की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां छात्रों के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कंप्यूटर लैब 
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • इंटर्नशिप सेल
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • बैंक 
  • ATM 
  • पार्किंग 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • इकोफ्रैंडली कैंपस 
  • फोटोकॉपी शॉप

नोट: अकादमिक ईयर 2023 की एडमिशन डेट्स अब समाप्त हो चुकी हैं। अकादमिक ईयर 2024 की एडमिशन डेट्स के साथ आपको जल्द सूचित किया जाएगा।

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) की रैंकिंग्स 2023

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC)
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) 2023 ‘B+’ ग्रेड

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि

यहां स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में टॉप कोर्सेज की लिस्ट और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
B.A. (Hons.) Applied Psychologyफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Business Economicsफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Geographyफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Hindi Journalism and Mass Communicationफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Social Workफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Historyफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.Com. (Hons.)फुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B. Comफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. Programmeफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 

इस कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए स्किल्स डेवलपमेंट से संबंधित शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज की सूची दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • Russian Language Certificate Course 

जानिए भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) के अकादमिक विभाग के बारे में 

यहां इस कॉलेज के सभी अकादमिक डिपार्टमेंट्स की लिस्ट दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • कॉमर्स 
  • बिजनेस इकोनॉमिक्स 
  • इकोनॉमिक्स 
  • इंग्लिश 
  • हिंदी 
  • हिस्ट्री 
  • पॉलिटिकल साइंस 
  • जियोग्राफी 
  • मैथमेटिक्स 
  • फिजिकल एजुकेशन 
  • साइकोलॉजी 
  • एनवायरमेंटल स्टडीज
  • सोशल साइंस 
  • संस्कृत 
  • उर्दू 

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। 

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को BRAC में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है:-

  • BRAC में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन CUET स्कोर और ‘ई-काउंसलिंग’ के आधार पर किया जाता है।
  • BRAC में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।
  • खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने वाली स्टूडेंट्स को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • आपको बता दें कि Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और स्टूडेंट के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है:-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।
  • आपको बता दें कि CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • इसके बाद तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अल्लोत्मेंट किया जाता है।

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं- 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में मिलने वाली छात्रवृत्तियां

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां के बारे में बताया जा रहा हैं-

  • National Scholarship
  • Central Sponsored Scholarships

भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न वर्कशॉप्स, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। इसके साथ ही मीडिया संस्थानों में भी कॉलेज प्लेसमेंट के अच्छे अवसर प्रदान करता है। साथ ही नॉन मीडिया स्टूडेंट्स के लिए भी काफी अवसर आते रहते हैं। वर्ष 2023 के प्लेसमेंट आंकड़ें अभी कॉलेज की ओर से जारी नहीं किए गए हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

  • S&P Global
  • KPMG
  • ICICI Prudential 
  • Jaypee
  • Max Bupa
  • S&P Global
  • Gyandhan
  • TresVista
  • Chegg

FAQs 

भीम राव अंबेडकर कॉलेज में वर्ष 2023 के लिए एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

BRAC में सभी UG कोर्सेज के लिए एडमिशन NTA द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के आधार पर होता है। 

BRAC की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (BRAC) की स्थापना ‘भारत रत्न भीमराव अंबेडकर’ की जन्म शताब्दी के अवसर पर 8 फरवरी 1991 को की गई थी। 

भीम राव अंबेडकर कॉलेज कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में यमुना विहार एरिया में स्थित है। 

क्या भीम राव अंबेडकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

भीम राव अंबेडकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

BRAC में कौन से कोर्सेज कराएं जाते है?

इस कॉलेज में मुख्य रूप से B.Com, B.Com (Hons.), BA (Hons.) और B.A. प्रोग्राम जैसे टॉप कोर्सेज कराएं जाते हैं। 

आशा है आपको भीम राव अंबेडकर कॉलेज से संबंधित हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*