दिल बैठ जाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dil baith jana muhavare ka arth) ‘बहुत मायूस होना’, ‘हिम्म्मत टूटना’ या ‘दुखी होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति जीवन में किसी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण बहुत ज्यादा मायूस हो जाता है तब दिल बैठ जाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘दिल बैठ जाना मुहावरे का अर्थ’ (Dil baith jana muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
दिल बैठ जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
दिल बैठ जाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dil baith jana muhavare ka arth) ‘बहुत मायूस होना’, ‘हिम्म्मत टूटना’ या ‘दुखी होना’ होता है।
दिल बैठ जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
दिल बैठ जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- फाइनल मैच में मिली हार के कारण सोहन का दिल बैठ गया।
- व्यापार में हुए घाटे के कारण साहूकार का दिल बैठ गया।
- रोहन का आजकल छोटी-छोटी घटनाओं से दिल बैठ जाता है।
- परीक्षा में कम अंक आने से सुनील के परिवार का दिल बैठ गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, दिल बैठ जाना मुहावरे का अर्थ (Dil baith jana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।