CUET UG 2024 Re-Exam Answer Key: सीयूईटी-यूजी री-एग्जाम की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

1 minute read
SSC Stenographer Recruitment 2024

CUET UG 2024 Re-Exam Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 23 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी री-एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी पुन: परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG/ के जरिए अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

इस दिन हुई थी परीक्षा

CUET UG री-एग्जाम का आयोजन 19 जुलाई को हुआ था, जिसमें लगभग 1000 छात्रों ने भाग लिया। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी। वहीं बता दें कि CUET UG री-एग्जाम का निर्णय 7 से 8 जुलाई, 2024 के बीच प्राप्त शिकायतों के आधार पर लिया गया, जिसमें केवल ‘प्रभावित’ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुनः आयोजित की गई। इससे पहले, CUET UG 2024 परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 23 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

उम्मीदवार दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

CUET-UG पुनः परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ उम्मीदवार आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आंसर-की से असंतुष्ट हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर-की

  • सीयूईटी यूजी री-एग्जाम की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET UG पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर Click here to answer key challenge (19 July 2024 Exam) के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट का बटन दबाएं।
  • इसके बाद एक नए पेज पर आपको री-एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की दिखेगी।
  • आंसर की को चेक कर, डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (24 July) : स्कूल असेंबली के लिए 24 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्सके लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*