CUET 2023: 168 यूनिवर्सिटीज़ लेंगी हिस्सा,आगे खिसक सकती है एप्लीकेशन भरने की आखिरी तारीख

1 minute read
CUET Exam 2023

12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए खुशी की खबर है कि CUET 2023 एग्जाम में इस बार कम से कम 168 यूनिवर्सिटीज़ हिस्सा लेंगी। इस एग्जाम के द्वारा अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स का एडमिशन किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है, लेकिन इसके आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। 

CUET 2023 एग्जाम में सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज़ लेंगी हिस्सा  

CUET 2023 परीक्षा में 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ के अलावा 31 राज्य यूनिवर्सिटीज़ को मिलाकर कुल 168 यूनिवर्सिटीज़ हिस्सा लेंगी। इन यूनिवर्सिटीज़ में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल,डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स, कर्नाटक, कॉटन यूनिवर्सिटी, गुवाहटी और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली आदि हैं। 

CUET 2023 एग्जाम में 27 डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ भी लेंगी भाग 

सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के अलावा ऐसी 17 डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ भी हैं जो कि CUET 2023 परीक्षा के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को अपने यहाँ अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन देंगी। इसके अलावा 66 ऐसी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ भी हैं जो कि CUET 2023 एग्जाम में आए मार्क्स के आधार पर स्टूडेंट्स को अपने यहाँ अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश देंगी। 

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने घोषणा की थी कि इस बार ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए 12वीं के मार्क्स को आधार नहीं माना जाएगा। इसकी जगह CUET एग्जाम 2023 के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को अंडरग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा। 

CUET 2023 एग्जाम मई में है संभव 

CUET 2023 के एग्जाम 21 मई 2023 से लेकर 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जा सकती हैं। अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन से जुड़ी सारी प्रक्रियाएँ जुलाई 2023 तक पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है और ऐसा माना जा रहा है कि 1 अगस्त 2023 से नए अकादमिक सत्र की शुरुआत की जा सकती है।

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*