CTET Exam 2023: मनचाहे एग्जाम सेंटर न मिलने से बढ़ी उम्मीदवारों की परेशानियां

1 minute read
ctet exam 2023

सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) परीक्षा 2023 में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आवश्यक सूचना जारी की जा रही है, जिसमें से एक यह भी है कि CTET Exam 2023 एग्जाम के लिए प्री एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। इन प्री एडमिट कार्ड के जारी होने के बाद से उसमें अलॉट हुए एग्जामिनेशन सेंटर से उम्मीदवारों की परेशानियों को महसूस किया जा सकता है। इस वर्ष CTET का आयोजन CBSE द्वारा 20 अगस्त 2023 को करवाया जा रहा है।

इस एग्जाम अपडेट में आपको ctet.nic.in के माध्यम से जारी हुए CTET प्री एडमिट कार्ड में मनचाहे एग्जाम सेंटर न अलॉट होने पर कैंडिडेट्स को हो रही परेशानियों के बारे में पता चलेगा, साथ ही CTET प्री एडमिट कार्ड चेक करने के स्टेप्स के बारे में भी जानने को मिलेगा। इस वर्ष CTET की तैयारी में जुटे हुए उम्मीदवारों को रणनीतिक ढंग से आगे बढ़ना होगा, अब एग्जाम के लिए कुछ चंद ही दिन शेष बचे हैं।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
परीक्षा के लिए मिलने वाला कुल समय150 मिनट
परीक्षा की तिथि20 अगस्त 2023 
कुल पेपर्स 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/ 

CTET प्री एडमिट कार्ड से क्यों हैं उम्मीदवार निराश?

CTET 2023 के लिए Ctet.nic.in पर हाल ही के दिनों में CTET प्री एडमिट कार्ड जारी किए हैं, जिस से उम्मीदवार खासा परेशान नज़र आ रहे हैं। इस परेशानी का मुख्य कारण है कि उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय जिले के विकल्प पर अपने जिन पसंदीदा क्षेत्र को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना था, उनको उन परीक्षा केंद्रों को न अलॉट करके, उम्मीदवारों के स्थाई पते के आधार पर परीक्षा केंद्र प्रदान किए गए हैं। जिस कारण उम्मीदवार परीक्षा के लिए कई सौ किलोमीटर की यात्रा करने को विवश हैं।

CTET Exam 2023 प्री एडमिट कार्ड को कैसे चेक करें?

Ctet.nic.in पर जारी हुए CTET प्री एडमिट कार्ड को चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. वेबसाइट का होम पेज खुलते ही पब्लिक नोटिस में व्यू डेट एंड सिटी के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. फिर अप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन सहित अपनी सभी जानकारी सही से दें।
  4. अब आपका प्री एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा, जिसकी आप अच्छे से जाँच-पड़ताल कर लें।
  5. अंत में इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लें।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*