CTET Application Form 2024: सीटेट जनवरी 2024 के लिए जानिए कैसे करें आवेदन?

1 minute read
CTET Application Form 2024

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती करना होता है। जो उम्मीदवार CTET के दिसंबर सत्र 2023 में आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके लिए CBSE ने 3 नवंबर 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की घोषणा की थी, जिसके लिए आवेदनकर्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, CTET के आवेदन हेतु अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। CTET में आवेदन करने के लिए आपको विशेष बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है, इस अपडेट के माध्यम से आपको CTET Application Form 2024 से जुड़ी जानकारी और आवेदन के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस की जानकारी मिलेगी।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा की घोषणा की तिथि3 नवंबर 2023 
परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि01 दिसंबर 2023
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि01 दिसंबर 2023
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भरने का समय23:59
परीक्षा के आयोजन की तिथि21 जनवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/ 

CTET से संबंधित विशेष जानकारी

CTET दिसंबर सत्र 2023 की परीक्षा के आयोजन की घोषणा CBSE द्वारा 3 नवंबर, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की गई थी। आवेदनकर्ताओं की संख्या की बढ़ोत्तरी के बाद से आवेदन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जायेगा। यह परीक्षा एक ऑफलाइन मोड परीक्षा होगी। इस परीक्षा का निर्धारित समय 150 मिनट होता है तथा यह परीक्षा दो निर्धारित शिफ्ट में संपन्न होती है।

CTET Application Form 2024 को भरने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस

CTET का आयोजन 21 जनवरी 2024 में होने जा रहा है, जिसके लिए आवेदनकर्ताओं को आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर लेना चाहिए। CTET में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार समय रहते निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते हैं;

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर क्लिक करें।
  • CTET 2023 के लिए होमपेज पर दिखाई दे रहे “कैंडिडेट एक्टिविटी” में “अप्लाई फॉर CTET Jan 2024 पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर अगला पेज खुलते ही पहले अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपनी शिक्षा से संबंधित तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करें और अपने CTET पंजीकरण फॉर्म 2023 को सावधानी पूर्वक भरें।
  • अब आपके द्वारा स्कैन किए गए दस्तावेज़ जैसे फोटो और हस्ताक्षर आदि को सही से अपलोड करें।
  • अगला स्टेप आपके द्वारा CTET के आवेदन शुल्क का भुगतान करने का होता है, जिसको करने के बाद आप अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अपने सबमिट किये गए फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट करवा कर अपने पास सुरक्षित रखें।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*