CSEET 2024 Exam Date: 6 जुलाई को होगा एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

1 minute read
CSEET 2024 Exam Date

CSEET की फुलफॉर्म Company Secretary Executive Entrance Test होती है। CSEET 2024 Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड 26 जून को जारी कर दिया गया है। CSEET जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक खुली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

CSEET 2024 Exam Date

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्सजुलाई 2024नवंबर 2024
CSEET रजिस्ट्रेशन शुरू16 अप्रैल 202416 जून 2024
CSEET रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट15 जून 202415 अक्टूबर 2024
CSEET एडमिट कार्ड26 जून 202430 अक्टूबर 2024
CSEET मॉक टेस्ट3 जुलाई से 4 जुलाई 2024सूचित किया जाएगा
CSEET 2024 Exam Date6 जुलाई 20249 नवंबर 2024
CSEET रिजल्टसूचित किया जाएगासूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Land Surveyor Exam Date 2024: HK एग्जाम (6 से 7 जुलाई), RPC (20 से 21 जुलाई), एडमिट कार्ड (जारी), रिजल्ट (जल्द)

CSEET एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CSEET एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स निन्मलिखित हैं-

  • स्टेप 1- ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icsi.edu/home/ विजिट करें।
  • स्टेप 2- होमपेज खुलने पर Latest@ ICSI टैब खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3- अब आपके सामने लॉगिन पोर्टल खुलेगा।
  • स्टेप 4- इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरें, जैसे- एप्लिकेशन फॉर्म, जन्मतिथि आदि।
  • स्टेप 5- इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • स्टेप 6- अब इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: RPSC Programmer Exam Date: 4 जुलाई तक करें रजिस्ट्रेशन, 27 अक्टूबर में होगा एग्जाम

CSEET के लिए एग्जाम पैटर्न

CSEET के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
Business Communication3550
Legal Aptitude and Logical Reasoning3550
Economic and Business Environment3550
Current Affairs and Quantitative Aptitude3550
Total Marks200

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि CSEET 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*