कॉस्मेटोलॉजी कोर्स क्या है?

1 minute read
cosmetology courses in Hindi, कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

क्या आपको हमेशा से हेयर स्टाइलिंग, ग्रूमिंग के साथ-साथ नए और ट्रेंडी कास्मेटिक में दिलचस्पी रही है? कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का उद्देश्य त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की देखभाल, मेकअप, स्टाइलिंग आदि विभिन्न सौंदर्य उपचारों का अध्ययन कराना है। कॉस्मेटोलॉजी व्यक्तिगत देखभाल सेवाएं और सौंदर्य उपचार प्रदान करते हैं। आइए तो फिर cosmetology courses in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कॉस्मेटोलॉजी क्या होती है?

अक्सर बार्बरिंग cosmetology courses को बालों की देखभाल, त्वचा की देखभाल, नाखूनों के साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट और अन्य सेवाओं के लिए ब्यूटी थेरेपी की कला और विज्ञान के रूप में संदर्भित किया जा सकता है। यह ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है जिसका अर्थ है “सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल”। इसमें हेअरकट से लेकर फेसिअल तक और मैनीक्योर से लेकर ब्यूटी थेरेपी तक की ढेर सारी सर्विस शामिल हैं। सही मायने में कहें तो कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है, जिसमें लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है। अलग-अलग ब्यूटी थैरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है। Cosmetology courses in Hindi के अंदर आने वाले विभिन्न कंपोनेंट्स की लिस्ट यहां दी गई है:

  • पेशेवर मेकअप
  • हेयर स्टाइलिंग, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और कटिंग
  • त्वचा की देखभाल
  • इत्र और अरोमाथेरेपी
  • आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी
  • सौंदर्य संस्कृति
  • बालों को हटाना (लेजर और अन्य तरीके)
  • मैनीक्योर पेडीक्योर
  • हेयर ट्रांसप्लांट
  • सौन्दर्य उपचार

कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज

भारत और विदेश में कई cosmetology courses उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कोर्स शामिल हैं।

  • सर्टिफिकेट प्रोग्राम: सर्टिफिकेट प्रोग्राम मुख्य रूप से ट्रेनिंग और अनुभव के बारे में हैं। इनकी अवधि 2 से 6 महीने होती है।
  • डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स : डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स में छात्रों को कॉस्मेटोलॉजी के विभिन्न महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट्स सिखाते हैं। इन cosmetology courses की अवधि 1-2 वर्ष होती है।
  • बैचलर्स कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज: ये विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है हैं जो कॉस्मेटोलॉजी के सभी महत्वपूर्ण टूल्स और तकनीक के बारे में जानना चाहते हैं। इन cosmetology courses की अवधि 3 वर्ष है।
  • मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज : ये उन छात्रों के लिए हैं जो कॉस्मेटोलॉजी के एडवांस कंसेप्ट्स में महारत हासिल करना चाहते हैं। इन cosmetology courses की अवधि 3 वर्ष है।

यह भी पढ़ें: फाइनेंसियल एनालिसिस में करियर

कॉस्मेटोलॉजी सर्टिफिकेट कोर्सेज

कोर्स इंस्टिट्यूट अवधिऔसत शुल्क
Certificate in Cosmetologyपंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय, आदि4 महीने20,000 रूपये
Certificate Course in Professional Make-upहेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस2 महीने10,000 रूपये
Certificate Course in Basic Beautyहेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस2 महीने10,000 रूपये
Certificate Course in Basic Hair Designingहेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस2 महीने10,000 रूपये
Certificate Course in Artistry Makeupआईएसएएस, जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी 2 महीने10,000 रूपये

हेयर स्टाइलिस्ट में डिप्लोमा

कॉस्मेटोलॉजी में short-term course, हैरसटयलिस्ट में डिप्लोमा छात्रों को हैरकट्टिंग, हाइलाइटिंग, कलरिंग, टेक्सचर सेट और अन्य स्टाइलिंग मेथड के साथ-साथ हैरपीएसस, विग, नाख़ून और स्किन जैसे एक्सेसरीज के उपयोग से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं की समग्र समझ प्रदान करता है। । यह एक certificate program के रूप में भी पेश किया जाता है और यह सबसे अच्छे कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज में से एक है।

कॉस्मेटिक तकनीक और मैनेजमेंट में डिप्लोमा

इसमें विशेष मेकअप तकनीक, कलर थ्योरी, स्किनकेयर विश्लेषण और रचनात्मक स्टाइलिंग तकनीक की पेचीदगियां के बारे में सिखाने के साथ-साथ बडिंग ब्यूटी प्रोफेशनल्स को व्यावसायिक कौशल विकसित करने में सहायता करने पर जोर दिया गया है। इस प्रोग्राम में आपको सैलून मैनेजमेंट एंड कस्टमर सर्विस के बारे में भी जानने को मिलेगा।

  • Salon Management, Hygiene, and Interpersonal Relations
  • Workers’ compensation
  • Bookkeeping and Customer Relations
  • Marketing & Merchandising
  • Relevant state and local laws and regulations
  • Right to know laws and emergency first aid
  • Business ethics and cleanliness
  • Electrical goods
  • Personal grooming and hygiene

योग्यता

इस कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई योग्यता को पूरा करना होगा। हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटीज अपने स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम करवाती है, इसलिए आवेदक को वह एग्जाम पास करना होगा। विदेश के लिए कोई स्पेसिफिक एंट्रेंस एग्जाम नहीं है।

शॉर्ट टर्म कोर्सडिप्लोमा कोर्सेजमास्टर कोर्सेज
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 + 2 की हो। किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की हो। एक प्रतिष्ठित सौंदर्य और श्रृंगार संस्थान से डिप्लोमा या बैचलर डिग्री की हो।
एडवांस शार्ट टर्म कोर्स करने के लिए कॉस्मेटोलॉजी या संबंधित विषय में बेसिक कोर्स किया होना चाहिए।10वीं पास करने वाले भी योग्य हैं।

कॉस्मेटोलॉजी के लिए टॉप कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज

एक लाइसेंस प्राप्त कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए, किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या फुल विकसित डिग्री प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। हालांकि, कॉस्मेटोलॉजी में शार्ट-टर्म कोर्सेज और ट्रैनिंग प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जिसका उद्देश्य छात्रों को मेकअप और ब्यूटी प्रोफेशनल बनने के लिए प्रशिक्षण देना है।

कोर्सेज विश्वविद्यालयों
Bachelors in Beauty Practitionerयूनिवर्सिटी कॉलेज बर्मिंघम
Associate of Arts in Cosmetology (Laney College)पेराल्टा कम्युनिटी कॉलेज
Diploma in Cosmetic Technology and Managementडरहम कॉलेज
Certificate of Achievement in Estheticianगोल्डन वेस्ट कॉलेज
Diploma in Hair Stylist – Fast Trackसेंट क्लेयर कॉलेज
Diploma in Estheticianएप्लाइड आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी के शताब्दी कॉलेज
Ontario College Diploma in Hair Stylingजॉर्जियाई कॉलेज
Ontario College Diploma in Media and Makeup for the Creative Artsशेरिडन कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Basic Technical Certificate – Nail Technologyइडाहो स्टेट यूनिवर्सिटी
Associate of Applied Science in Cosmetology Operatorपालो ऑल्टो कॉलेज (अलामो कॉलेज)

भारत में बैचलर्स के लिए टॉप कॉलेजेस

अंडर ग्रेजुएट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए कुछ बेहतरीन संस्थान नीचे दिए गए हैं।

कॉलेज का नामशहर औसत वार्षिक शुल्क
लंदन स्कूल ऑफ़ ट्रेंड्स नई दिल्ली88,500 रूपये
संदीप विश्वविद्यालयनासिक2,16,000 रूपये
पर्ल एकेडमीमुंबई1,50,000 रूपये
जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी एकेडमीपुणे25,000 रूपये
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटीमुंबई1,76,000 रूपये

भारत में मास्टर्स के लिए टॉप कॉलेज

भारत में मास्टर्स कोर्स के लिए टॉप कॉलेज नीचे दिए गए हैं, जानते हैं इनके बारे में।

कॉलेज का नामअवधिऔसत वार्षिक शुल्क
इंटरनेशनल
स्कूल ऑफ एस्थेटिक्स एंड स्पा, आईएसएएस, वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, आरटीएमएनयू
2 वर्ष1 लाख रूपये
कमला नेहरू महाविद्यालय, आरटीएमएनयू, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय2 वर्ष1 लाख रूप

ऑनलाइन कॉस्मेटोलॉजी सर्टिफिकेट कोर्स

कुछ लोकप्रिय सर्टिफिकेट कोर्सेज यहां दिए गए हैं जिनका अध्ययन Udemy द्वारा ऑनलाइन किया जा सकता है।

  • Advanced Skin Science for Beauty Therapists 
  • The ultimate masterclass for face makeup 
  • Online Air-brush makeup training course 
  • Makeup artistry basic to the masterclass, professional makeup 
  • The skin structure for beautician beginners

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

करियर

कॉस्मेटोलॉजी में आप अच्छे सैलरी पैकेज के साथ विभिन्न नौकरी के विकल्पों में से चुन सकते हैं।

  • सैलून या स्पा मैनेजर
  • वेडिंग और इवेंट स्टाइलिस्ट
  • हेयर स्टाइलिस्ट
  • ब्यूटीशियन
  • नेल टेक्निशियन
  • मेकअप आर्टिस्ट
  • एस्थेटिशियन

कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज के बाद जॉब प्रोफाइल

कॉस्मेटोलॉजी के छात्रों के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय और अच्छे विकल्प नीचे दिए गए हैं:

मेकअप आर्टिस्ट

शुरुआती तनख्वाहकौशल
3 लाख – 10 लाख रूपयेकड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, समर्पण, दृढ़ता 

नेल टेक्निशियन

शुरुआती तनख्वाहकौशल
4 लाख – 5 लाख रूपयेरचनात्मकता, उत्कृष्ट लोग कौशल, मैनुअल निपुणता

हेयर स्टाइलिस्ट

शुरुआती तनख्वाहकौशल
3 लाख – 10 लाख रूपयेसंचार कौशल, धैर्य, मन की उपस्थिति, कड़ी मेहनत

फैशन शो स्टाइलिस्ट 

शुरुआती तनख्वाहकौशल
5 लाख – 8 लाखअवलोकन कौशल, संचार कौशल, समझने की क्षमता 

FAQs

क्या मैं विदेश से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकती हूँ?

जी हाँ, आप विदेश में कॉस्मेटोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं। विदेश में बहुत सारी यूनिवर्सिटीज़ हैं, जो इससे जुड़े कोर्सेज ऑफर करती हैं।

कॉस्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

कॉस्मेटोलॉजिस्ट की औसत सैलरी 5 से 15 लाख तक होती है।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस कितनी होती है?

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस आपके कोर्स पर और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती हैं क्योंकि यह कोर्स स्तर के अनुसार अलग अलग होती है। जिसके बारे में उपर बताया गया है।

उम्मीद है, cosmetology courses in Hindi यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। यदि आप विदेश में इस कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो Leverage Edu के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन दिए गए नंबर पर 1800 57 2000 कॉल कर बुक करें, वे आपकी सही यूनिवर्सिटी और कोर्स चुनने में आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. शोएब जी, आपका आभार। आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है।

    1. शोएब जी, आपका आभार। आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है।