CG SET Exam Date 2024: 9 जून तक करें आवेदन, 21 जुलाई को हो सकता है एग्जाम

1 minute read
CG SET Exam Date 2024

CG SET Exam Date 2024 की संभावना 21 जुलाई की बनी हुई है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। CG SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई की शुरू हुई थी जो 9 जून तक चलेगी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। CG SET की फुलफॉर्म छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिल्टी टेस्ट होती है।

CG SET Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आंकड़ें इस प्रकार हैं:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CG SET नोटिफिकेशन5 मार्च 2024
CG SET रजिस्ट्रेशन शुरू13 मई 2024
CG SET रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट09 जून 2024
CG SET फीस भरने की लास्ट डेट9 जून 2024
CG SET फॉर्म करेक्शन लास्ट डेट10 जून से 12 जून 2024
CG SET Exam Date 202421 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (30 May) : स्कूल असेंबली के लिए 30 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CG SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CG SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in विजिट करें।
  • स्टेप 2: CG SET 2024 नोटिफिकेशन सेक्शन पर जाएं, नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 3: एग्जाम फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान कर दें।
  • स्टेप 4: अब एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

CG SET 2024 के लिए फीस

CG SET 2024 के लिए फीस की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है-

छत्तीसगढ़ के छात्रकोई फीस नहीं है
जनरल₹700/-
OBC/EWS₹700/-
SC/ST ₹700/-

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 29 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

CG SET 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

CG SET 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

Sr. No.PaperNo. of QuestionsMarksTotal MarksDuration
1Paper I5021001 hour
2Paper II10022002 hours

उम्मीद है कि CG SET Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*