BTC Kya Hai: बीटीसी कोर्स क्या है? जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि 

1 minute read
BTC Course Details in Hindi

BTC Course Details in Hindi: बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (BTC) एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है, जो उन व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो प्राथमिक विद्यालयों (1 से 5 कक्षा) में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं। बता दें कि BTC प्रारंभिक स्तर के लिए NCTE (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन) द्वारा मान्यता प्राप्त 2 साल का कोर्स है। इसे कैंडिडेट्स 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। ध्यान दें कि BTC कोर्स को अब DElEd (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में BTC कोर्स शिक्षक बनने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। आइए अब इस ब्लॉग में बीटीसी कोर्स (BTC Kya Hai) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्स का नाम बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (Basic Training Certificate)
अवधि दो वर्ष 
क्रेडेंशियलसर्टिफिकेट 
कोर्स का प्रकार फुल टाइम 
पात्रता 12वीं (50% से अधिक अंक के साथ)
जॉब प्रोफाइल्स प्राइमरी टीचर, असिस्टेंट टीचर, स्टूडेंट काउंसलर तथा ट्यूटर
रिक्रूटमेंट एरियाजप्राइवेट स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल, नर्सरी व कोचिंग क्लासेज

BTC क्या है?

बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) कोर्स एक टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो व्यक्तियों को प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए तैयार करता है। इसे अब ‘डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन’ (DElEd) कोर्स के रूप में भी जाना जाता है। यह प्रोग्राम आम तौर पर उन व्यक्तियों द्वारा किया जाता है जो प्राइमरी स्कूल लेवल यानी कक्षा 1 से पांचवीं में पढ़ाने की इच्छा रखते हैं। यह कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है, और इसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती है। इस कोर्स में शिक्षा शास्त्र, बाल विकास, कक्षा प्रबंधन, भाषा, गणित, विज्ञान, समाजशास्त्र, और अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है। 

BTC कोर्स क्यों करें?

BTC कोर्स क्यों करें इसके कुछ प्रमुख कारण यहां दिए गए हैं-

  • टीचिंग करियर: BTC कोर्स विशेष रूप से प्राइमरी स्कूल लेवल कक्षा I से V में टीचिंग में करियर के लिए व्यक्तियों को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यदि आपको शिक्षा और छोटे बच्चों के साथ काम करने का शौक है, तो यह कोर्स आपको एक प्रभावी शिक्षक बनने के लिए आवश्यक स्किल्स और नॉलेज प्रदान कर सकता है।
  • व्यावसायिक योग्यता: प्राइमरी स्कूल लेवल पर पढ़ाने के इच्छुक लोगों के लिए BTC या प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड) योग्यता एक अनिवार्य आवश्यकता है। यह कोर्स सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल्स में टीचिंग पोस्ट्स प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यता को पूरा करता है।
  • विशिष्ट प्रशिक्षण: BTC कोर्स शैक्षिक सिद्धांत, शिक्षणशास्त्र, चाइल्ड साइकोलॉजी, करिकुलम डेवलपमेंट और क्लासरूम मैनेजमेंट में स्पेशल ट्रेनिंग प्रदान करता है।
  • नौकरी के अवसर: देश की बढ़ती आबादी के कारण योग्य प्राइमरी स्कूल्स टीचर्स की मांग लगातार बनी हुई है। BTC कोर्स पूरा करने के बाद स्कूलों में टीचिंग पोस्ट्स हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है।
  • व्यक्तिगत पूर्ति: कई व्यक्ति टीचिंग को एक संतुष्टिदायक और पुरस्कृत प्रोफेशनल मानते हैं। ज्ञान प्रदान करके और युवाओं में बौद्धिक और व्यक्तिगत विकास का पोषण करके, आप समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।
  • करियर ग्रोथ: BTC प्रोग्राम पूरा करना शिक्षा क्षेत्र में करियर में आगे उन्नति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। आप शिक्षा, एजुकेशनल लीडरशिप, या टीचिंग के विशेष क्षेत्रों में हायर एजुकेशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

BTC करने के लिए आवश्यक स्किल्स कौनसी हैं?

BTC करने के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई है-

  • क्लासरूम मैनेजमेंट
  • लेसन प्लानिंग
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एडेप्टिबिलिटी 
  • पेशंस
  • क्रिएटिविटी
  • प्रोब्लम सॉल्विंग
  • टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन 
  • असेसमेंट एंड इवेलुएशन 

BTC का सिलेबस 

BTC कोर्स का सेमेस्टर वाइज सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
साइंससाइंस
मैथमेटिक्समैथमेटिक्स
सोशल स्टडीजसोशल स्टडीज
हिंदीहिंदी
संस्कृत/ उर्दूइंग्लिश
कंप्यूटर एजुकेशनसोशल प्रोडक्टिव फंक्शंस
आर्ट, म्यूजिक, हेल्थ एजुकेशन एंड हेल्थहेल्थ एजुकेशन एंड हेल्थ/ आर्ट एंड म्यूजिक
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड लर्निंग प्रॉसेस प्रेजेंट इंडियन सोसाइटी एंड अर्ली एजुकेशन
प्रिंसिपल्स ऑफ़ स्टडी लर्निंगन्यू मीजर्स ऑफ अर्ली एजुकेशन 
क्लास स्टडी/ इंटर्नशिपक्लास स्टडी/ इंटर्नशिप
एग्जामिनेशनएग्जामिनेशन
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
साइंससाइंस
मैथमेटिक्समैथमेटिक्स
सोशल स्टडीजसोशल स्टडीज
हिंदीहिंदी
संस्कृत/ उर्दूसंस्कृत/ उर्दू
कंप्यूटर एजुकेशनपीसफुल स्टडी एंड डेवलपमेंट
हेल्थ एजुकेशन एंड हेल्थ/ आर्ट एंड म्यूजिक हेल्थ एजुकेशन एंड हेल्थ/ आर्ट एंड म्यूजिक 
स्टडी इवेलुएशन, प्रोसीजरल अमेंडमेंट एंड न्यू कॉन्सेप्ट्स लेसंस ऑफ स्टडी एट बिगनिंग/ राइटिंग एंड डेवलपमेंट ऑफ़ मैथ्स स्किल्स
स्टडी गाइडलाइंस ऑफ़ स्पेशल चिल्ड्रेन एंड इंस्ट्रक्शनएजुकेशन मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन
क्लास स्टडी/ इंटर्नशिपक्लास स्टडी/ इंटर्नशिप
एग्जामिनेशनएग्जामिनेशन

BTC कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

BTC कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:-

  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  •  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी
  •  जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  •  महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल
  •  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र
  •  गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू), नई दिल्ली
  •  अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू), अलीगढ
  •  कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता
  •  उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद
  •  एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई

BTC कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

BTC कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया के सभी चरणों की जानकारी होना आवश्यक है। किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको उसकी योग्यता, प्रवेश परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना पड़ता है।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसमें आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें।

BTC कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

टीचिंग आपको भावी पीढ़ी के दिमाग को आकार देकर समाज में योगदान करने की अनुमति देता है। एक शिक्षक के रूप में, आप हर दिन जीवन के साथ नया सीखते और सिखाते हैं। यदि आप दिल से पढ़ाने का आनंद लेते हैं, तो निस्संदेह यह आपके लिए एक उत्कृष्ट करियर है।

इसके अलावा, यह आपको आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाता है। स्कूल स्तर पर एक शिक्षक की प्रतिमाह अनुमानित आय INR 20,000-40,000 के लगभग हो सकती है। इसके साथ ही कोचिंग संस्थान कुशल और अनुभवी शिक्षकों की भी मांग करते हैं। 

वहीं डिजिटल युग में, टीचिंग यहीं तक सीमित नहीं है। आप अपने विषय के लिए ‘सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट’ (SME) बन सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन शिक्षण में आपके लिए कई अवसर खुले हैं। इसलिए, करियर विकल्प के रूप में टीचिंग स्कोप अनंत हैं। यह आपकी क्षमता और शिक्षण के प्रति आपकी महत्वाकांक्षा पर निर्भर करता है।

रिक्रूटमेंट एरियाज

BTC कोर्स (BTC Course Details in Hindi) करने के बाद रिक्रूटमेंट एरियाज इस प्रकार है:-

  • प्राइवेट स्कूल
  • सरकारी स्कूल
  • नर्सरी
  • प्राइमरी स्कूल
  • प्ले स्कूल
  • आंगनवाड़ी

BTC कोर्स की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार BTC कोर्स की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज इस प्रकार है:-

रोजगार क्षेत्रअनुमानित वेतन (INR)/वर्ष 
प्राइमरी स्कूल 2-4 लाख
हाई स्कूल 2-4 लाख 
हेड टीचर3-6 लाख 
करियर काउंसलर 1-3 लाख 

FAQs

बीटीसी कितने साल का कोर्स है? 

बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) प्रारंभिक स्तर के लिए NCTE (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन) द्वारा मान्यता प्राप्त 2 साल का कोर्स है। 

बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (50% से अधिक अंक के साथ) पास होना चाहिए। इसके अलावा, कुछ राज्यों में बीटीसी कोर्स के लिए उम्र सीमा और अन्य शैक्षिक योग्यता की आवश्यकताएं भिन्न हो सकती हैं।

क्या BTC कोर्स विदेशी यूनिवर्सिटीज में भी उपलब्ध है?

नहीं, लेकिन इसी तरह से अन्य कोर्स आपको विदेशी यूनिवर्सिटीज में मिल जाएंगे।  

बीटीसी कितने साल का कोर्स है? 

BTC कोर्स की सामान्य अवधि 2 साल होती है। हालांकि, कुछ राज्यों में यह समय अवधि 1 वर्ष भी हो सकती है।

बीटीसी में कितने सेमेस्टर होते हैं?

BTC कोर्स दो वर्ष का होता है और इसमें चार सेमेस्टर होते हैं। 

बीटीसी में कितने विषय होते हैं?

BTC कोर्स में शिक्षा के सिद्धांत, क्लास मैनेजमेंट, बच्चों का मानसिक विकास, शिक्षण विधियां, शैक्षिक मनोविज्ञान, बाल विकास, सामाजिक अध्ययन, गणित, पर्यावरण अध्ययन, हिंदी और अंग्रेजी आदि विषय पढ़ाए जाते हैं।

बीटीसी करने के लिए योग्यता क्या है?

BTC कोर्स 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। 

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में बीटीसी कोर्स क्या है? (BTC Course Details in Hindi) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*