BSEB 10th Passing Marks : बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम आज 31 मार्च 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। जिन छात्रों ने इन एग्जाम में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर पाएगे। बता दें कि बिहार बोर्ड ने 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थीं। परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
BSEB 10th Passing Marks: कम से कम इतने नंबर में होंगे पास
10वीं पास करके 11वीं कक्षा में जाने के लिए छात्रों को कम से कम निर्धारित अंक प्राप्त करने होते हैं, जिसके बाद उन्हें पास माना जाता है। 10वीं में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं इसके बाद ही उन्हें पास माना जाता है। अगर 33 से एक भी प्रतिशत अंक कम होने पर उन्हें फेल करार कर दिया जाता है। अगर कोई छात्र दो से ज्यादा विषय में फेल है तो वे कंपार्टमेंट एग्जाम में भी भाग नहीं ले सकता है।
Bihar Board 10th Compartmental Exam 2024
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद अगर एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं तो उनको निराश होने की जरूरत नहीं हैं। बोर्ड द्वारा एक या दो विषयों में फेल छात्रों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2023 में यह एग्जाम 10 मई से 13 मई 2023 तक आयोजित किया गया था। 2023 में 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 68,353 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 19,915 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
ये भी पढ़ें –
उम्मीद है आप सभी को Bihar Board 10th Compartmental Exam 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।