Bihar Daroga Exam Date 2024: जानिए कब होगा SI पद के लिए यह एग्जाम?

1 minute read
Bihar Daroga Exam Date 2024

Bihar Daroga Exam Date 2024 अक्टूबर मध्य से लेकर अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है। इच्छुक कैंडिडेट्स इस परीक्षा की प्रतीक्षा में हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स https://bpsc.bih.nic.in विजिट कर सकते हैं।

सम्पूर्ण टाइमलाइन

पद का नामदरोगा (सब इंस्पेक्टर)
फॉर्म डेटजुलाई 2024
एग्जाम डेटअक्टूबर 2024
एप्लिकेशन मोडऑनलाइन
एग्जाम मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://bpsc.bih.nic.in

बिहार पुलिस दरोगा के लिए आयु और केटेगरी योग्यता

केटेगरीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
जनरल/EWS20 वर्ष-फीमेल: 40
-मेल: 37
BC/EBC20 वर्ष-फीमेल: 40
-मेल: 40
SC/ST20 वर्ष-फीमेल: 42
-मेल: 42

बिहार पुलिस दरोगा के लिए प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

एग्जाम लेवलप्रीलिम्स
एग्जाम मोडरिटन
एग्जाम फॉर्मेटऑब्जेक्टिव टाइप
प्रश्नों की संख्या100
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटे
विषय-जनरल नॉलेज
-करंट अफेयर

मार्किंग स्कीम

  • पेपर I की अवधि 2 घंटे होगी।
  • प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के हैं, 200 MCQs पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न का वेटेज 2 अंक होगा।
  • गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग -1 है।
  • बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

बिहार पुलिस दरोगा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in विजिट करें।
  • नोटफिकेशन बार में एडमिट कार्ड ऑप्शन सर्च करें।
  • रजिस्ट्रेशन करते समय उपयोग किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें।
  • लॉगिन करने के बाद अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

क्या होता है बिहार दरोगा एग्जाम?

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) 2023 में बिहार पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित करता है। बिहार पुलिस एसआई चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: प्रीलिम्स, मेंस और एक शारीरिक दक्षता परीक्षा। बिहार पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान और वर्तमान घटनाओं सहित दो विषय शामिल होते हैं। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Bihar Daroga Exam Date 2024 की तरह अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*