भारी कीमत चुकाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Bhaari Kimat Chukana Muhavare Ka Arth) ‘बहुत बड़ी हानि सहना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को करने के लिए भारी नुकसान उठाता है तब भारी कीमत चुकाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘भारी कीमत चुकाना मुहावरे का अर्थ’ (Bhaari Kimat Chukana Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
भारी कीमत चुकाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
भारी कीमत चुकाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Bhaari Kimat Chukana Muhavare Ka Arth) ‘बहुत बड़ी हानि सहना’ होता है।
भारी कीमत चुकाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
भारी कीमत चुकाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- सोहन को व्यापार में सफलता पाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी है।
- उच्च अधिकारी से दुर्व्यवहार करके मुलाजिम को भारी कीमत चुकानी पड़ी।
- अखाड़े में पहलवान को चुनौती देकर राजेश को भारी कीमत चुकानी पड़ी।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे भारी कीमत चुकानी पड़े।
- इस फिल्म को बनाने के लिए निर्देशक को भारी कीमती चुकानी पड़ी।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको भारी कीमत चुकाना मुहावरे का अर्थ (Bhaari Kimat Chukana Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।