Army Agniveer Result 2024 : अग्नीवीर भर्ती का रिजल्ट joinindianarmy.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

1 minute read
Army Agniveer Result 2024

Army Agniveer Result 2024 :  भारतीय सेना ने राजस्थान में विभिन्न सेना भर्ती कार्यालयों (ARO) के लिए अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) का रिजल्ट जारी कर दिया है। फिलहाल राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू समेत विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के ही परिणाम जारी किए गए हैं।

Army Agniveer Recruitment Result: इन स्टेप से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1:  कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट तक पहुंचने के लिए दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
स्टेप 3: होमपेज पर, “अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपने ARO से संबंधित लिंक चुनें।
स्टेप 5: सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ खुल जाएगी। पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (28 May) : स्कूल असेंबली के लिए 28 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

रिजल्ट पीडीएफ के रूप में प्रस्तुत किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं। यदि आपका रोल नंबर इस पीडीएफ में दिया गया है, तो इससे आप भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। वर्तमान में, राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर और झुंझुनू सहित विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के परिणाम जारी किए गए हैं।

अग्निवीर भर्ती में सफल कैंडिडेट को फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना होता है। ग्रुप 1 के तहत अभ्यर्थियों को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा। इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। फिर अभ्यर्थियों को 10 पुल-अप करने होंगे, जिसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। ग्रुप 2 के तहत अभ्यर्थियों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा। उन्हें 9 पुल-अप भी करने होंगे और इसके लिए उन्हें 33 अंक मिलेंगे। क्वालीफाई करने के लिए 9 फीट लंबी छलांग (हाई जंप) लगानी होगी। उन्हें जिग-जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा। कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 28 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)


इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*