अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ (Ank Mein Sametna Muhavare Ka Arth) किसी व्यक्ति या वस्तु को गोद में लेना या गले लगाना होता है। इस मुहावरे का प्रयोग उस अवस्था में किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी पर खूब सारा प्यार लुटाता है या किसी ऐसे के प्रति अपनी प्रेम भावना को व्यक्त करता है, जिससे वह अत्यधिक लगाव रखता है। इस ब्लाॅग में अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ क्या है?
अंक में समेटना का अर्थ (Ank Mein Sametna Muhavare Ka Arth) होता है किसी व्यक्ति या वस्तु को गोद में लेना या गले लगाना होता है।
अंक में समेटना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
अंक में समेटना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है –
- अपने बच्चे को रोता हुआ देखकर सुमन से रहा नहीं गया और उसने तुरंत अपने बच्चे को अंक में समेट लिया।
- श्री राम जी ने जब भरत जी को देखा तो उन्होंने भरत जी को अपने अंक में समेट लिया।
- साक्षी जब ससुराल से अपने मायके गयी तो उसने अपनी माँ को देखते ही अंक में समेट लिया।
- क्रिकेट का मैच जीतते ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को अंक में समेट लिया।
- मुकेश जब अपनी नौकरी से छुट्टी पर घर आया तो, उसकी माँ ने उसे अपने अंक में समेट लिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ (Ank Mein Sametna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।