अंडे का शहजादा मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ande Ka Shahzada Muhavare Ka Arth) ‘अनुभवहीन व्यक्ति’ होता है। जो व्यक्ति जीवन में अनुभवहीन होता है उसके लिए ‘अंडे का शहजादा मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘अंडे का शहजादा मुहावरे का अर्थ’ (Ande Ka Shahzada Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
अंडे का शहजादा मुहावरे का अर्थ क्या है?
अंडे का शहजादा मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ande Ka Shahzada Muhavare Ka Arth) ‘अनुभवहीन व्यक्ति’ होता है।
अंडे का शहजादा मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
अंडे का शहजादा मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन बहुत पढ़ा लिखा व्यक्ति है, लेकिन है अंडे का शहजादा।
- आजकल समाज में अंडे के शहजादे बढ़ते जा रहे हैं।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि जीवन में अंडे का शहजादा बनकर नहीं रहना चाहिए।
- जो व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलता वह जीवनभर अंडे का शहजादा बनकर रह जाता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, अंडे का शहजादा मुहावरे का अर्थ (Ande Ka Shahzada Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।