प्रेम और जीवन को परिभाषित करते अमृता प्रीतम के अनमोल विचार

1 minute read
अमृता प्रीतम के विचार

“स्वतंत्रता का अर्थ केवल देश की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि आत्मा की स्वतंत्रता भी है।।” यह विचार अमृता प्रीतम के दिल को छू जाने वाले उन शानदार विचारों में से एक है, जिन्होंने साहित्य के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन किया। अमृता प्रीतम एक कवियत्री ऐसी थीं जिन्होंने पंजाबी भाषा के साहित्य में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया, साथ ही साहित्य के क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान के चलते उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार तथा पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था। अमृता प्रीतम के विचार प्रेम और जीवन को परिभाषित करने के साथ-साथ, समाज को साहित्य के प्रति आकर्षक करने का काम करेंगे। इस ब्लॉग में लिखित अमृता प्रीतम के विचार (Amrita Pritam Quotes in Hindi) समाज को साहित्य का महत्व बताएंगे।

अमृता प्रीतम के अनमोल विचार – Amrita Pritam Quotes in Hindi

Amrita Pritam Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं –

“जब कोई पुरुष महिलाओं की शक्ति को नकराता है, तो वह अपने ही अवचेतन को नकार रहा होता है।”

“ऐसी कई कहानियां हैं जो कागजों में नहीं हैं, बल्कि औरतों के शरीर और उनके अंदर लिखी हुई हैं।”

“जिंदगी तुम्हारे उसी गुण का इम्तिहान लेती है, जो तुम्हारे भीतर मौजूद है…. मेरे अंदर इश्क़ था।”

“भारतीय मर्द आज भी औरतों को परंपरागत काम करते देखने के आदि हैं। उन्हें बुद्धिमान औरतों की संगत तो चाहिए होती है लेकिन शादी के लिए नहीं। एक सशक्त महिला की कद्र करना अब भी उन्हें नहीं आया है।”

“कहानी लिखने वाला बड़ा नहीं होता, बड़ा वह है जिसने कहानी अपने जिस्म पर झेली है।”

“प्रेम में पड़ी स्त्री को, तुम्हारे साथ सोने से ज़्यादा अच्छा लगता है तुम्हारे साथ जागना! पर अफसोस हमारे पुरुष प्रधान समाज की अधिकांश आबादी स्त्री को कामवासना की पूर्ति के साधन के अलावा कुछ समझ नहीं पाया! मुझे ऐसे लोगों की सोच पर तरस आता है।”

यह भी पढ़ें : मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम का संपूर्ण जीवन परिचय

अमृता प्रीतम पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार

अमृता प्रीतम पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं :-

“अमृता प्रीतम का लेखन हमेशा एक गहरी संवेदनशीलता और मानवीयता से भरा हुआ होता है। उनकी कविताएँ और कहानियाँ दिल को छू जाती हैं और उन्हें पढ़कर हमेशा एक नई दृष्टि मिलती है।”

– पार्वती शर्मा

“अमृता प्रीतम एक ऐसी लेखिका थीं जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज के दिल की धड़कन को छुआ। उनकी कविताओं और उपन्यासों में समाज की सच्चाइयाँ और मानवता का गहरा चित्रण मिलता है।”

– कुलदीप नैयर

“अमृता प्रीतम का लेखन उनके व्यक्तिगत अनुभवों की गहराई से भरा हुआ है। उनकी कविताएँ और रचनाएँ पढ़कर यह महसूस होता है कि उन्होंने जीवन के हर पहलू को बड़ी सच्चाई से समझा और व्यक्त किया है।”

– पद्मा भट्ट

यह भी पढ़ें : अमृता प्रीतम की वो महान कविताएं, जो आपका परिचय साहित्य के सौंदर्य से करवाएंगी

अमृता प्रीतम के प्रेरक विचार – Inspirational Quotes by Amrita Pritam in Hindi

अमृता प्रीतम के प्रेरक विचार (Inspirational Quotes by Amrita Pritam in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

  • “मैंने खुद को कभी समझा नहीं और यही सबसे बड़ा रहस्य है।”
  • “सच्चा प्रेम कभी खत्म नहीं होता। वह बस किसी नए रूप में बदल जाता है।”
  • “हर दिल की एक कहानी होती है और हर कहानी के पीछे एक गहरी सच्चाई छिपी होती है।”
  • “हम सब एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं, और हमारे रिश्ते हमें ही अपने आप से जोड़ते हैं।”
  • “जीवन की सबसे बड़ी यात्रा खुद को जानने की यात्रा है।”
  • “जिंदगी में प्रेम और दर्द का एक ही अर्थ होता है: सच्चाई।”

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

दिल को छू जाने वाले अमृता प्रीतम के अनमोल विचार – Emotional Quotes by Amrita Pritam in Hindi

दिल को छू जाने वाले अमृता प्रीतम के अनमोल विचार (Emotional Quotes by Amrita Pritam in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं;

  • “हम सब एक चुप्पी में छिपे हैं और जब भी हम खुद से मिलते हैं, तब हमें अपनी चुप्पी सुनाई देती है।”
  • “धरती का दिल धड़क रहा है, सुना है आज टहनियों के घर फूल मेहमान हुए हैं।”
  • “तेरा मिलना ऐसे होता है जैसे कोई हथेली पर एक वक़्त की रोजी रख दे।”
  • “जहाँ भी आज़ाद रूह की झलक पड़े, समझना वह मेरा घर है।”
  • “अब सूरज रोज वक़्त पर डूब जाता है और अँधेरा रोज़ मेरी छाती में उतर आता है।”
  • “मैंने अपने हर दर्द को, अपने हर सपने को, अपने शब्दों में बदल दिया।”

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

संबंधित आर्टिकल

फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचारसंघर्षों से पनपती सफलता पर कोट्स
अब्राहम लिंकन के अनमोल विचारविश्व कविता दिवस पर प्रेरक विचार
नारी सशक्तिकरण पर कोट्सअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सुविचार
प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगेमानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार
वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में अमृता प्रीतम के अनमोल विचार पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*