AIIMS Paramedical Exam Date 2024: 6 जुलाई को होगा एग्जाम, जून के आखिरी सप्ताह में कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

1 minute read
AIIMS Paramedical Exam Date 2024

AIIMS Paramedical Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जून के सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 5 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चले थे। वहीं इस एग्जाम का रिजल्ट एग्जाम होने के 6 दिन बाद यानी 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। AIIMS की फुलफॉर्म ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज होती है।

AIIMS Paramedical Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया है, जो नीचे दिया गया है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
AIIMS पैरामेडिकल 2024 बेसिक रजिस्ट्रेशन स्टार्टिंग डेट5 मार्च 2024
AIIMS पैरामेडिकल 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट26 अप्रैल 2024
फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड जनरेशन डेट्स12 मार्च से 12 अप्रैल 2024
फाइनल रजिस्ट्रेशन (फीस और सिटी चॉइस की पेमेंट) उन कैंडिडेट्स के लिए जो जेनरेट कर चुके हैं12 मार्च से 26 अप्रैल 2024
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्डजून के आखिरी साप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह में
AIIMS Paramedical Exam Date 20246 जुलाई 2024
AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम रिजल्ट12 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (28 April) : स्कूल असेंबली के लिए 28 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

AIIMS पैरामेडिकल एडमिशन में कोर्सेज

संस्थान का नामकोर्सेज
AIIMS, New Delhi-BSc in Optometry
-BSc in Medical Radiology and Imaging Technology
-BSc in Dental Operating Room Assistant (DORA)
-BSc in Dental Hygiene
-BSc In Operation Theatre Technology (OTT)
AIIMS, Bibinagar-BSc in Medical Laboratory Science (BMLS)
-BSc In Medical Radiology & Imaging Technology
-BSc In Operation Theatre Technology (OTT)
AIIMS, Bilaspur-BSc In Medical Technology Dialysis Therapy Technology (MDTT)
-BSc in Medical Laboratory Technology (MLT)
-BSc in Medical Radiology & Imaging Technology (MRIT)
AIIMS, Bhubaneswar-BSc in Operation Theatre & Anaesthesiology Technology (OTAT)
-BSc in Medical Laboratory Technology (MLT)
-BSc in Medical Technology In Radiography (MTR)
-BSc In Medical Technology In Radiotherapy (M.T.Rt)
-BSc In Perfusion Technology
AIIMS, Jodhpur-BSc in Perfusion Technology
-BSc Medical Laboratory Technology
-BSc in Radiology/Radiography & Medical Imaging Technology
-BSc in Radiotherapy Technology
-BSc in Operation Theatre Technology
AIIMS, Nagpur-BSc In Medical Laboratory Technology
-BSc in Emergency Medicine Technician
AIIMS, Rishikesh-BSc in Anaesthesia Technology
-BSc In Urology Technology
-BSc In Radiotherapy Technology
-BSc In Sleep Technology
-BSc In Respiratory Therapy
-BSc In Medical Laboratory Technology
AIIMS, Raipur-BSc In Audiology and Speech Language Pathology (BASLP)
-BSc in Medical Laboratory Technology
-BSc In Medical Technology In Radiography
-BSc In Operation Theatre Technology

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 27 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

AIIMS पैरामेडिकल का एग्जाम पैटर्न

AIIMS पैरामेडिकल का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम मोडकंप्यूटर-बेस्ड मोड
एग्जाम ड्यूरेशन90 मिनट
क्वेश्चन नंबर90
टोटल मार्क्स90
क्वेश्चन टाइपMCQs
सब्जेक्ट्स-फिजिक्स
-केमिस्ट्री
-बायोलॉजी
-मैथ्स
मार्किंग स्कीम-प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
-प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काटा जाएगा।
-उत्तर न देने वाले प्रश्नों के लिए 0 अंक दिया जाएगा।
-एक से अधिक प्रतिक्रिया को नकारात्मक रूप से चिह्नित किया जाएगा।

सब्जेक्ट वेटेज

सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबर्स
फिजिक्स30
केमिस्ट्री30
बायोलॉजी/मैथ्स30
टोटल90

यह भी पढ़ें: SSC JE 2024 Exam Date: मई के आखिरी में डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड, 5 से 7 जून को होगा एग्जाम

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम रिजल्ट

AIIMS पैरामेडिकल एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। इच्छुक छात्र वेबसाइट से अपना रिजल्ट वहीं देख सकेंगे।

उम्मीद है कि AIIMS Paramedical Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*