आपके सवालः मार्केटिंग के फंडामेंटल क्या होते हैं?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो सतेंद्र,

मार्केट में जब कोई नया प्रोडक्ट आता है तो उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग की जाती है। मार्केटिंग का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने कस्टमर से जुड़ना और अपनी रीच ज्यादा से ज्याद कस्टमर्स तक पहुंचाना। मार्केटिंग दो प्रकार की होती है बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटिंग और बिजनेस टू कंजूमर (B2C) मार्केटिंग। मार्केटिंग की कुछ और पहलू भी होते हैं जिनमें डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, बिज़नेस मार्केटिंग और E-मार्केटिंग और चैन मार्केटिंग। मार्केटिंग के लिए जरूरी है कि आप किसे क्या बेच रहे हैं और अपने प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स तक कैसे पहुंचा रहे हैं। 

मार्केटिंग के फंडामेंटल इस प्रकार हैं-

  • उत्पाद (प्रोडक्ट)- प्रोडक्ट वह है, जिसे आप बेचना चाहते हैं
  • कीमत (प्राइस)- प्रोडक्ट की तय कीमत, जो मार्केट में आपके प्रोडक्ट की वैल्यू बताती है।
  • प्रमोशन- प्रोडक्ट का प्रमोशन ऑनलाइन या ऑफलाइन। किसी सेलिब्रेटी द्वारा या फिर ऐड के माध्यम से प्रोडक्ट को बाजार या कस्टमर तक पहुंचाने का माध्यम।
  • स्थान- आप किस जगह से प्रोडक्ट बनाने जा रहे हैं।

मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए आवश्यकताएं-

मार्केटिंग के कोर्सेज के लिए आपको निम्न परीक्षाएं पास करनी होती हैं-

  • CMAT
  • जीमैट
  • IBSAT
  • डीयू जाट
  • IPMAT
  • MICAT

मार्केटिंग के लिए टाॅप कोर्सेज इस प्रकार हैं-

  • B.Com
  • BBA
  • M.Com
  • MBA
  • M.Phil
  • PhD
  • Diploma Courses. 

मार्केटिंग के कोर्सेज के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

मार्केटिंग के कोर्सेज के लिए टाॅप भारतीय काॅलेज और यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं-

  • सभी IIM
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR)
  • प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान (IMT)
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस
  • एमआईटी स्कूल ऑफ बिजनेस 
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 
  • प्रबंधन अध्ययन संकाय 
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • NIMS यूनिवर्सिटी

आप मार्केटिंग के कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*